- काफी हाउस की मासिक श्रृंखला की दूसरी कड़ी में आज जुटीं शहर के हर वर्ग की हस्तियां
GORAKHPUR: साहित्यकारों, शिक्षकों, सांस्कृतिक कर्मियों, समाजसेवी, महिलाओं और विभिन्न क्षेत्र से जुड़े युवाओं की बैठक सिविल लाइंस स्थित वैष्णवी लॉन में हुई। उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी कॉफी टेबल पर चर्चाओं में जमकर भाग लिया। आयोजन में पुरानी काफी हाउस की यादों से लेकर शहर की गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान कुछ युवा कथाकारों ने अपनी प्रकाशित पुस्तकें लोगो को गिफ्ट की। इस दौरान स्व। राहत अली की याद मे होने वाले एक संगीत संध्या की भी लोगों को जानकारी दी गई। शिक्षकों और बुद्धिजीवियों से भरी टेबल पर काफी हाउस की पुरानी परंपरा को याद किया गया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्च लेवल के साथ इसके गौरवशाली इतिहास पर भी डिस्कशन हुआ।
सुझाव अपनाने की सलाह
इस दौरान पर्यावरणविदों ने शहर के पर्यावरण पर बात करते हुए कुछ सुझावों को अपनाने की सलाह दी। इसमें शहर की मूर्तियों पर अतिक्रमण, घर के कूड़े का प्रबंधन, पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध के साथ ही मोहल्लों की नेम प्लेट पर भी चर्चा हुई। साथ ही शहर की सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक गतिविधिओं पर भी बात हुई। युवाओं ने अपनी जगह एक कोने मे बनाकर अपने कॅरियर को लेकर डिस्कशन किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।