- इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज हुआ योग शिविर
- सिटी के गोरखपुर क्लब में ऑर्गनाइज इस इवेंट में बड़ी तादाद में लोगों ने किया पार्टिसिपेट
GORAKHPUR: तन पर ढीले-ढाले कपड़े, हाथों में टाट और प्लास्टिक की चादर और आंखों में योग करने की ललक। सेामवार को यह नराजा था सिटी के गोरखपुर क्लब का, जहां दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर ऑर्गनाइज योग शिविर में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी नजर आई। सभी ने अपने फेवरेट न्यूज पेपर के साथ मिलकर योग की बारीकियां सीखीं और खुद को फिट रखने के तौर-तरीके सीखे।
सुबह से उमड़ा हुजूम
दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस इवेंट में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया। सुबह 5 बजे से ही गोरखपुराइट्स योगा कैंप में अपनी जगह फिक्स करने के लिए लोग उमड़ने लगे। क्या छोटा, क्या बड़ा और क्या बूढ़ा, सभी अपनी फैमिली संग प्रोग्राम डेस्टिनेशन गोरखपुर क्लब पहुंचने लगे। इस दौरान योगा एक्सपर्ट डॉ। प्रमोद यादव और उनकी टीम ने लोगों को योग करने के सही तरीके और योग की बारीकियां बताई।
एक घंटा चला इवेंट
दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस इवेंट की शुरुआत सूर्य नमस्कार के साथ हुई। इसके बाद योगाचार्य ने गोरखपुराइट्स को योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रैक्टिकल कर लोगों को सभी आसन करने के सही तरीके बताए। साथ ही योग को किस क्रम में और कैसे करना है इसके बारे में भी जानकारी दी।
प्रॉब्लम के लिए बताए योग
इस मौके पर वर्किंग क्लास के साथ ही सीनियर सिटीजन और हाउस वाइफ ने योगाचार्य से अपनी प्रॉब्लम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान किन-किन आसनों को करने से पीठ का दर्द, स्पांडिलाइटिस, कमर दर्द, पैर दर्द को दूर किया जा सकता है और पेट को कम किया जा सकता है, इसके बारे में योगाचार्य डॉ। प्रमोद यादव ने जानकारी दी।