गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में निरीक्षण करने पहुंचे उप जिला निर्वाचन अधिकार राजेश सिंह की पहल पर प्रत्याशी-समर्थक अधिकारी और कर्मचारियों के साथ जागरुक संगठन और लोगों ने मिलकर कैंपस को साफ किया।
श्रमदान की अपील के बाद सफाई
गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इस श्रमदान कार्यक्रम आयोजन किया गया। नगर निकाय चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों की रवानगी, प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियां संचालित हुईं। ऐसे में प्लास्टिक की बोतलें, कचरा और अन्य खाद्य सामग्रियों के पैकेट की वजह से जगह-जगह गंदगी हो गई। परिसर की सफाई और प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रत्याशी-समर्थक और शहरवासियों से श्रमदान की अपील की।
प्लास्टिक पर्यावरण के लिए है हानिकारक
ऐसे में नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन डॉ। संजीव गुलाटी, उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर विवेकानंद 16 सदस्यों के साथ पहुंचे। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार 22 सदस्यों के साथ पहुंचे। भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव भी सहयोगियों के साथ पहुंचे। नगर निगम के सुपरवाइजर कूड़ा एकत्रीकरण वाहन के साथ पहुंचे। तो वहीं आपदा मित्र, आपदा सखी और प्राधिकरण के जुड़े मास्टर प्रशिक्षकों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी दो घंटे श्रमदान किया। यूनिवर्सिटी कैंपस की सफाई करते हुए एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कूड़ा विशेषकर प्लास्टिक पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का समुचित निस्तारण अति आवश्यक है।