गोरखपुर (ब्यूरो)। आपके घर की शोभा बढ़ाने के मार्केट में झूमर, इंडियन झालर, वाटर एलईडी सेंसर (पानी वाला दीपक) अवेलबल है। इंटीरियर डेकोरेशन के मार्केट रेती, गोलघर, घोष कंपनी, अलीनगर, रुस्तमपुर आदि स्थानों पर गुलजार हैं। गोरखपुराइट्स में रंग बिरंगी लाइट्स, पर्दे, झालर, टाइल्स, दीप की डिमांड है। व्यापारियों की मानें तो परडे 2 ये 5 करोड़ का कारोबार होता है। यहां से माल गोरखपुर-बस्ती मंडल में जाता है।

डिजाइनर्स दीप पसंद

सोमानिया टाइटल्स के थोक विक्रेता विक्की कुकरेजा ने बताया, गोरखपुराइट्स अच्छे ब्रांड और डिजाइनदार इंटीरियर लगवा रहे है। इलेक्टॉनिक व्यापारियों के अनुसार दीप, नॉर्मल लरी, झालर, स्टार, झूमर, लोफ लरी, लेजर आदि लाइट्स की डिमांड है। इस बार की खास बात यह है कि चाइनीज झालर मार्केट में नहीं है। कस्टमर्स अपने से ही स्वदेशी झालर ले रहे हैं। इंडियन लाइट इस बार सस्ती और डिजाइनदार भी है।

ट्रेडिशनल डेकोरेशन

इंटीरियर एक्सपर्ट अभिषेक आशीष ने बताया, एंटीक तांबे के कछुए और हाथी वाले लैंप्स दिवाली में घर की सजावट के लिए बेस्ट हैं। मिट्टी वाले डिफरेंट लैंप्स ड्राइंग रूम, बेडरूम, गॉर्डन एरिया को अच्छे से डेकोरेट कर सकते हैं। घर को सजाने के लिए के लिए लाइट्स, लैंप्स, फूलों और दीए जैसी कई चीजों से भी सजा सकते हैं।

डेकोरेट करें अपने घर को फॉल्स सीलिंग से

न्यू कॉर्नर इंटीरियर के मैनेजर अकबर अली ने बताया,फॉल्स सीलिंग जो आप अक्सर घरों, कार्यालयों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां, थिएटर आदि में देखते हैं। आमतौर पर मुख्य संरचनात्मक छत के नीचे लटकाए गए दूसरे छत होते हैं। ड्रॉप सीलिंग या फॉल्स सीलिंग के ऊपर के क्षेत्र को प्लेनम स्पेस कहा जाता है, जिसे कभी-कभी एचवीएसी एयर रिटर्न के लिए उपयोग मे लाया जाता है। ड्रॉप छत कमरे को ठंडा करने में मदद करती है।

ज्यादातर यूज हो रहीं फॉल्स सीलिंग

- लकड़ी या प्लाईवुड की फॉल्स सीलिंग

- जिप्सम से तैयार फॉल्स सीलिंग

- धातु की फॉल्स सीलिंग

- पीवीसी से बनी फॉल्स सीलिंग

- कपड़ा से बनी फॉल्स सीलिंग

- खनिज फाइबर से बनी फॉल्स सीलिंग

- ग्लास की फॉल्स सीलिंग

एक नजर में रेट

आइटम रेट

डिजाइनदार दीप 60 से 250 रुपए

स्टाइलिस्ट झूमर 100 रुपए एपीस

लैंप लाइट 300-1000 रुपए

लोफ लरी 1000 रुपए के 25 मीटर

स्टार लाइटिंग 250 रुपए में 6 पीस

सादा झालर 100 रुपए 15 मीटर

लेजर लाइट 1600 रुपए पर पीस

गेट लाइट 250 रुपए से शुरू

टाइल्स 500 रुपए पेटी से शुरू

ब्रांडेड टाइल्स 700 रुपए पेटी से शुरू