वर्ल्ड हंगर डे एक्टिविटी
-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने वर्ल्ड हंगर डे पर एश्प्रा संग लोगों को दिलाई खाना बचाने की शपथ
-जरूरत के मुताबिक ही लोगों ने दिया ऑर्डर, एक की जगह हाफ प्लेट ही मांगे
GORAKHPUR: वर्ल्ड हंगर डे के मौके पर सोमवार को सिटी के होस्टल और रेस्टोरेंट में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से एक्टिविटी ऑर्गनाइज की गई। इसमें लोगों को भूख के मुताबिक ही खाना ऑर्डर करने के लिए मोटीवेट किया। गोरखपुर की पब्लिक ने इस एक्टिविटी को खूब सराहा और इस एनिशिएटिव के साथ कदम मिलाने की ठानी। उन्होंने हाफ ही प्लेट ऑर्डर दिया। इसके साथ ही सिग्नेचर कैंपेन में भी लोग शामिल होकर इस इवेंट का हिस्सा बने।
शपथ लिया, खाना नहीं करेंगे बर्बाद
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस खास इनिशिएटिव को लोगों का भरपूर सपोर्ट मिला। लोगों ने जहां इस इनिशिएविट की तारीफ की, वहीं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के साथ मिलकर उन्होंने खाना बचाने की भी शपथ ली। साथ ही उन्होंने यह भी जिम्मेदारी ली कि जहां भी खाने की बर्बादी हो रही होगी, वह वहां लोगों को समझाएंगे और बर्बाद हो रहा खाना बजाए फेंकने के किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।
इन रेस्टोरेंट में ऑर्गनाइज हुई एक्टिविटी
बॉबीज रेस्टोरेंट, गोलघर
आर्टिस्ट्री, क्रॉस रोड द मॉल
ब्लैक सॉल्ट, काली मंदिर
करी ऑन, पार्क रोड
वसुंधरा डाइनिंग, जीडीए टॉवर, गोलघर