- प्रो रेसिलिंग लीग में पंजाब के कोच थे शहर के चंद्र विजय सिंह

- अगुवाई में टीम ने हासिल की जीत, यूपी की हालत रही पतली

- पंजाब के दो इंडियन रेसलर्स ने भी दिखाया दम

GORAKHPUR: गोरखपुर के खिलाड़ी जो हर फील्ड में जलवा बिखेर रहे हैं, उन्हें उनके मेहनत के हिसाब से फल मिलता जा रहा है। एक बार फिर इसे साबित कर दिखाया है गोरखपुर के यूथ 'योद्धा' चंद्रविजय सिंह ने। उसकी मेहनत और मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें ओलंपिक में गई टीम इंडिया के योद्धाओं को भी ट्रेनिंग देने का मौका मिला। एक बार फिर जब इंडियन रेसलिंग फेडरेशन ने उन पर भरोसा दिखाया और पंजाब की कमान उनके हाथों में सौंप दी। उन्होंने भी आईआरएफ के इस भरोसे को टूटने नहीं दिया और आज नतीजा सबके सामने है। प्रो-रेसलिंग के दौरान हुए मुकाबले में पंजाब ने बेस्ट परफॉर्म करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

दो जनवरी से स्टार्ट हुआ मुकाबला

रेसलिंग को बढ़ावा देने के लिए ऑर्गनाइज प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत दो जनवरी से हुई। इसमें इसमें यूपी-पंजाब समेत छह टीम्स ने पार्टिसिपेट किया। 19 जनवरी तक चलने वाले इस लीग के फाइनल मुकाबले में पंजाब ने हरियाणा को मात देते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं, यूपी की टीम, ओलंपिक में बेहतर परफॉर्मेस देने वाले रेसलर्स होने के बाद भी खास कमाल नहीं दिखा सकी और उन्हें बॉटम में जगह मिली। इस इवेंट की हर टीम में चार विदेशी रेसलर्स के साथ ही पांच देशी पहलवान भी शामिल किए गए थे। इसमें पंजाब के रेसलर्स ने काफी अच्छी परफॉर्मेस दी और मुकाबला अपने नाम किया।

संघर्ष भरा रहा सेमीफाइनल

पंजाब के कोच चंद्र विजय सिंह ने बताया कि प्रो रेसलिंग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा हैमर ने जयपुर की टीम को 6-3 से हराया। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के बीच हुआ। यह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। इसमें पंजाब ने मुंबई को 5-4 के डिफरेंस से हराया फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में निर्मल देवी ने निर्णायक मुकाबले में हरियाणा इंदू चौधरी को 5-3 के अंतर से हराकर मुकाबला 4-4 की बराबरी पर ला दिया। निर्णायक मुकाबले में पंजाब के जितेंद्र कुमार ने हरियाणा के सुमित को 10-2 से हराकर पंजाब टीम को प्रो रेसलिंग का चैंपियन बनाया। सेमीफाइनल में सात जबकि फाइनल में नौ वेट कैटेगरी में रेसलिंग हुई।

ञ्जद्गड्डद्व हृड्डद्वद्ग क्क ङ्ख रु क्कह्ल

॥ड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड ॥ड्डद्वद्वद्गह्मह्य 5 5 0 10

हृष्टक्त्र क्कह्वठ्ठद्भड्डढ्ड क्त्रश्र4ड्डद्यह्य 5 3 2 6

रूह्वद्वढ्डड्डद्ब रूड्डद्धड्डह्मड्डह्लद्धद्ब 5 3 2 6

छ्वड्डद्बश्चह्वह्म हृद्बठ्ठद्भड्डह्य 5 3 2 6

ष्टश्रद्यश्रह्मह्य ष्ठद्गद्यद्धद्ब स्ह्वद्यह्लड्डठ्ठह्य 5 1 4 2

क्क ष्ठड्डठ्ठद्दड्डद्य 5 0 5 0

मेल टीम

57 किलोग्राम ब्लादिमीर (रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट)

65 किलोग्राम इलियास (यूक्रेन व‌र्ल्डकप में ब्रॉन्ज)

70 किलोग्राम प्रवीण राणा (बागपत उत्तर प्रदेश सीनियर नेशनल चैंपियनशिप सिल्वर मेडल)

74 किलोग्राम जितेंद्र कुमार (हरियाणा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल)

97 किलोग्राम क्रिशन कुमार

फीमेल टीम

48 किलोग्राम निर्मला देवी

53 किलोग्राम ओडनायो, नाइजीरिया

58 किलोग्राम मंजू कुमारी

69 किलोग्राम वसेलिसा, यूक्रेन