गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में चिडिय़ाघर स्थापित करने का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को ही है। मार्च 2021 को उन्होंने इसका लोकार्पण किया था। उनकी मंशा गोरखपुर चिडिय़ाघर (शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान) को देश का नायाब चिडिय़ाघर बनाने की है। उनकी ही पहल पर उनके दूसरे मुख्यमंत्रित्वकाल में सरकार की सौ दिन की कार्ययोजना में गोरखपुर चिडिय़ाघर को व्हाइट टाइगर की सौगात देने का निर्णय लिया गया था। कार्ययोजना पर अमल करते हुए 20 जून की रात गीता नाम की सफेद बाघिन को लखनऊ चिडिय़ाघर से गोरखपुर चिडिय़ाघर लाया गया। इस व्हाइट टाइगर को अनुकूलन के लिए पहले क्वारंटीन किया गया और फिर क्रॉल में रखा गया।
सीएम देंगे सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर चिडिय़ाघर पहुंच व्हाइट टाइगर को क्रॉल से मुख्य बाड़ेे में रिलीज कर पर्यटकों को नई सौगात देंगे। चिडिय़ाघर में आगमन पर सीएम योगी तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण भी करेंगे। तेंदुए के बच्चे चिडिय़ाघर के अस्पताल में रखे गए हैं। इसके साथ ही चिडिय़ाघर प्रशासन की तैयारी कानपुर चिडिय़ाघर से लाए जा रहे दो हिमालयन ब्लैक बीयर (भालू) को भी सीएम के हाथों बाड़ेे में रिलीज कराने की है।
18 मार्च को चिडिय़ाघर घर गए थे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़ेे सूबे में कानून व्यवस्था, विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमोंं की नजीर बनाने के साथ पशुओं के प्रति स्नेह भाव के लिए भी जाने जाते हैं। इसके पूर्व सीएम योगी 18 मार्च को गोरखपुर चिडिय़ाघर आए थे। तब उन्होंने हर और गौरी नाम के दो गैंडों को केला खिलाया था। सीएम ने दोनों गैंडों को प्यार से उनका नाम लेकर बुलाया तो वे बाड़ेे में उनके पास आ गए थे।