-2019-20 के लिए 59 करोड़ से अधिक के बजट को मिली मंजूरी
GORAKHPUR: मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त सभागार में आयोजित जीडीए बोर्ड की मीटिंग में 350 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लग गई। चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में 2019-20 के लिए 59 करोड़ से अधिक के बजट को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही पीएम आवास को लेकर भी मंजूरी दे दी गई है।
कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक
कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीडीए की तरफ से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 355 करोड़ आय और 350 करोड़ व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया। आंशिक संशोधन के बाद बजट को मंजूरी दे दी गई। चालू वित्तीय वर्ष में जीडीए का बजट 291 करोड़ रुपये का है। इस लिहाज से 59 करोड़ से अधिक के बजट को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही बोर्ड ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने खोराबार क्षेत्र में 1500 से अधिक पीएम आवास के लिए 83 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। स्पोर्ट्स कॉलेज क्षेत्र में करीमनगर से लेकर फत्तेपुर क्षेत्र तक 1.81 करोड़ रुपये की लागत से बने सड़क को लेकर भी मंजूरी दे दी गई। यह सड़क अवस्थापना निधि से बनी है। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अमित सिंह बंसल, सचिव राम सिंह गौतम, मुख्य अभियंता संजय सिंह आदि मौजूद रहे।