- इसी महीने रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी 15 नई एसी जनरथ बसें

- सभी बसें 3-2 सीट्स वाली होंगी, मिलेगी किराए में रियायत

GORAKHPUR: रोडवेज बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही रीजन को 3-2 सीट्स वाली 15 नई एसी जनरथ बसें मिलने जा रही हैं। पहले से चल रही जनरथ बसों के मुकाबले इन बसों के किराए में भी रियायत मिलेगी। ऐसे में अब गोरखपुराइट्स भी कम किराए में एसी बसों में सफर का मजा ले सकेंगे। इसके लिए रोडवेज की ओर से तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं।

इसी महीने मिलेंगी बसें

बता दें, रीजन को मुख्यालय की ओर से 93 नई बसें मिलनी थीं। इनमें से 78 बसें मिल भी चुकी हैं और इनका संचालन भी शुरू कर दिया गया है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक अब तक मिली 33 एसी जनरथ बसों में सभी 2-2 सीटों वाली बसें हैं। जिनमें किराए में पैसेंजर्स को कोई रियायत नहीं मिलेगी। लेकिन इसी महीने मिलने वाली 3-2 सीट्स वाली नई बसों में किराया 1.40 रुपया प्रति किलोमीटर की जगह 1.10 रुपया ही लिया जाएगा। इससे पहले 3-2 सीट्स वाली एसी जनरथ बसें गोरखपुर रीजन में नहीं थीं। यहां से जिन बसों का संचालन होता भी था, वे भी अन्य डिपो की होती थीं। लेकिन अब नई बसें मिलने से यहां के पैसेंजर्स को काफी सहूलियत हो जाएगी।

वर्जन

अभी तक मुख्यालय की ओर से जो जनरथ बसें मिली हैं, वे सभी 2-2 सीट्स वाली हैं। जल्द ही 3-2 सीट्स वाली 15 नई बसें मिलेंगी। इनका संचालन घटे किराए के साथ किया जाएगा।

- एसके राय, आरएम रोडवेज