- न्यू ईयर में डीडीयूजीयू में बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टूडेंट्स को मिलेगा खेलने का मौका
- मार्च 2014 से चल रहा है स्टेडियम कंस्ट्रक्शन का काम
GORAKHPUR: स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रखने वाले गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिख खुशखबरी है। इस सेशन से उन्हें प्रैक्टिस के लिए किसी और ग्राउंड में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह इसलिए कि डीडीयूजीयू कैंपस में बनाए जा रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज के स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में ही प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। स्टेडियम का लगभग 90 परसेंट से ज्यादा वर्क कंप्लीट किया जा चुका है, वहीं शेष काम के लिए बचा हुआ बजट भी मिल चुका है।
4.5 करोड़ है स्टेडियम की लागत
मार्च 2014 में डीडीयूजीयू में आयोजित साइंस कांग्रेस के दौरान यूपी सीएम अखिलेश यादव ने स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात दी। इसके लिए 4.5 करोड़ का बजट भी निर्धारित कर दिया था। कुछ महीने बाद ही मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का जिम्मा निर्माण निगम को सौंप दिया गया। लेकिन उसके उदासीन रवैये के चलते स्टेडियम कंस्ट्रक्शन की रफ्तार काफी सुस्त रही। डीडीयूजीयू इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों की मानें तो स्टेडियम 2014 मार्च तक कंप्लीट कर लिया जाना था, लेकिन निर्माण निगम की सुस्ती और उसके बाद बजट के अभाव ने इसकी टाइम लिमिट को और बढ़ा दिया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पूरी कोशिश है कि इस सेशन से स्टार्ट हो जाए।
प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू