गोरखपुर (ब्यूरो)।इंटरेस्टेड कॉलेज 10 नवंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। नैक मूल्यांकन में 'ए प्लस प्लसÓ ग्रेड हासिल करने वाले डीडीयूजीयू ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयार की है।
मार्गदर्शन करेगी यूनिवर्सिटी
वीसी प्रो। पूनम टंडन ने एफिलिऐटेड कॉलेजों व्यापक परामर्श कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य नैक और एनआईआरएफ मान्यता प्राप्त करने के लिए कॉलेजों का मार्गदर्शन करना है। इस पहल से कॉलेज न सिर्फ खुद को तैयार कर सकेंगे बल्कि इसका लाभ उठाकर नैक व एनआईआरएफ में आदेवन भी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक कॉलेजों को वह मान्यता जिसके वे हकदार हैं दिलाने के लिए यूनिवर्र्सिटी पूरा समर्थन और मार्गदर्शन देगी।
गुणवत्ता में सुधार का प्रयास
वीसी प्रो। पूनम टंडन यूपीसीआरएएम (उत्तर प्रदेश सेंटर फॉर रैंकिंग, एक्रिडिटेशन एंड मेंटरिंग) की डायरेक्टर जनरल रही हैं। शैक्षणिक मानकों को बेहतर बनाने के अपने लंबे अनुभव से कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास का निर्णय लिया है।
हम अपने एफिलिऐटेड कॉलेजों के अंदर अकादमिक उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। नैक मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड और एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए कॉलेजों की मेंटरिंग का फैसला लिया गया है।
प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू