- डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होगा यूजी में एडमिशन
- सभी संकाय के डीन और टीचर्स की मौजूदगी में होगा एडमिशन
GORAKHPUR: यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का ख्वाब देखने वाले स्टूडेंट्स का सपना आज साकार होगा। क्योंकि एक जुलाई से डीडीयूजीयू कैंपस में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो रहे हैं। एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से जहां पूरा कैंपस स्टूडेंट्स से गुलजार होगा। वहीं गर्मियों की छुट्यिां बिताने दूसरे शहर गए स्टूडेंट्स और टीचर्स भी अपने-अपने काम में जुट गए हैं।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा एडमिशन
12 वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि डीडीयूजीयू से यूजी की पढ़ाई करें। वहीं जो स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा में पास हुए हैं। एडमिशन के लिए पहुंचेंगे। 16 जून से कैंपस में पसरा सन्नाटा भी वेंस्डे से चहल पहल में बदल जाएगा। वहीं चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि यूजी में एडमिशन के लिए दीक्षा भवन को सेलेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कला संकाय, विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय के अंतर्गत आने वाले सभी क्लासेज में एडमिशन प्रोसेस एक जुलाई की सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। जो 10 जुलाई तक चलेगा।
इलाहाबाद बैंक में जमा होगी फीस
उन्होंने बताया कि एडमिशन के लिए आने वाले स्टूडेंट्स जहां अपने मूल दस्तावेज लाएंगे। वहीं प्रवेश पत्र और चालान रसीद भी साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि दीक्षा भवन में जहां इन स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जाएगा। वहीं इलाहाबाद बैंक में स्टूडेंट्स फीस भी जमा करेंगे। यूजी सेकेंड इयर में एडमिशन प्रोससके तहत सात जुलाई से इलाहाबाद बैंक में फीस जमा कराएं जाएंगे।
10.50 से शुरू होंगी बीएड की क्लासेज
डीडीयूजीयू शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता आचार्य लाल जी त्रिपाठी ने बताया कि बीएड (शिक्षाशास्त्र) सेशन 2015-16 का सैद्धान्तिक क्लासेज एक जुलाई से सुबह 10.50 बजे से शिक्षा संकाय भवन में शुरू की जाएंगी। इसके लिए टाइम टेबल नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।
बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पांडेय ने बताया कि यूजी में एडमिशन के दौरान न तो पैरेंट्स का प्रवेश होगा और ना ही बाहरी व्यक्तियों का। उन्होंने बताया कि बाहरी तत्वों से निपटने के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई है।
एक जुलाई से यूजी में एडमिशन प्रोसेस शुरू किए जा रहे हैं। प्रवेश पत्र के साथ चालान रसीद और समस्त प्रमाण पत्र लेकर आना है।
डॉ। सतीश पांडेय, चीफ प्राक्टर, डीडीयूजीयू