गोरखपुर (ब्यूरो)।अब यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज के स्टूडेंट 14 फरवरी तक बिना लेट फीस के फीस जमा कर सकेंगे। 500 रुपये लेट फीस के साथ फीस जमा करने का अवसर यूनिवर्सिटी ने 17 फरवरी तक दिया है।
नहीं एक्सटेंड होगी डेट
यूनिवर्सिटी के यूजी सेकेंड, फोर्थ, सिक्स्थ और एर्थ सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन, एग्जामिनेशन व अन्य फीस जमा करने की डेट पहले नौ फरवरी तय की थी। लेट फीस के साथ यह अवसर 11 फरवरी तक दिया गया था। साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया था कि डेट एक्सटेंड नहीं की जाएगी, पर सर्वर की गड़बड़ी के चलते बिना लेट फीस के 20 प्रतिशत स्टूडेंट्स भी फीस नहीं जा कर सके। संबद्ध कालेजों की स्थिति तो और भी खराब थी। चूंकि ऐसा सर्वर की गड़बड़ी के चलते हुआ, इसलिए यूनिवर्सिटी ने इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए डेट को एक्सटेंड करने का फैसला किया। इस बार भी यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अब डेट का विस्तार नहीं किया जाएगा। निर्धारित डेट तक रजिस्ट्रेशन व एग्जामिनेशन फीस जमा न कर पाने वाले स्टूडेंट्स किसी भी स्थिति में एग्जामिनेशन में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।