गोरखपुर (ब्यूरो)।अत: सुखी रहना है तो सिर्फ कर्म करो और वह भी निष्काम भाव से। गीता का यह उपदेश गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स न चाहते हुए भी काम तो नहीं, लेकिन रिजल्ट के लिए फॉलो करने को मजबूर हैं। यहां की हालत ऐसी हो गई है कि स्टूडेंट्स लगातार एग्जाम दे रहे हैं और फिर रिजल्ट की उम्मीद कर परेशान हो जा रहे हें। जबकि यूनिवर्सिटी में कैलेंडर के हिसाब से एग्जाम तो दे रहे हैं, लेकिन उनका रिजल्ट का कोई ठिकाना नहीं है।
फोर्थ सेमेस्टर का हो रहा एग्जाम
यूनिवर्सिटी में इस वक्त सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम्स हो रहे हैं। अभी ऐसे कई कोर्स हैं जिनका रिजल्ट आना बाकी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जनवरी में एंड टर्म एग्जाम ऑर्गनाइज हुए थे और अब जून में फिर एग्जाम हो रहे हैं, लेकिन अभी पिछले एग्जाम के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। इसकी वजह से उन्हें कई फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है।
वीसी से बताया दर्द
एमए हिस्ट्री फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने वीसी प्रो। राजेश सिंह को एक लेटर के माध्यम से बताया कि उनके फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे हैं। जबकि अभी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है। इसके साथ ही उन्हें अभी तक किसी भी सेमेस्टर की मार्कशीट भी नहीं मिली है। उनका कहना है कि मार्कशीट न मिलने की वजह से वह आगे के फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी का नहीं मिला जवाब
स्टूडेंट्स फीस जमा कर पढ़ाई कर रहा है और एग्जाम दे रहा है, लेकिन इसके बाद जब रिजल्ट देने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी की आती है तो इसपर जवाब देने वाला कोई नहीं है। स्टूडेंट विभाग, परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार और खुद वीसी के पास चक्कर लगाकर थक जा रहे हैं, लेकिन न तो उनके सवालों का माकूल जवाब मिल रहा है और न ही रिजल्ट डिक्लेयर होने की कोई प्रस्तावित डेट। इस मामले में जब परीक्षा नियंत्रक से फोन पर यूनिवर्सिटी का पक्ष लेने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।
नेट होने के बाद भी रेट का फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि हमारे पास किसी भी सेमेस्टर का अंक प्रमाण पत्र नहीं है।
हर्ष तिवारी, स्टूडेंट
बीएड एंट्रेंस की डेट आ गई है, लेकिन अभी तक थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया। वहीं, फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम्स भी हो रहे हैं।
अभिलाष मिश्र, स्टूडेंट
थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट न आने के कारण फोर्थ सेमेस्टर में सुधार की आशा धूमिल हो चुकी है। इसको लेकर जिम्मेदार मौन हैं।
अजहर अली, स्टूडेंट
रिजल्ट और अंक प्रमाण पत्र को लेकर कई बार परीक्षा नियंत्रक से मिले पर वहां से केवल आश्वासन ही मिला और कोई कार्रवाई नहीं हुई।
श्रेयांश सिंह, स्टूडेंट