गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके साथ विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत भी हो जाएगी। विद्यार्थियों की मौजूदगी से परिसर में हलचल बढ़ जाएगी। नए सत्र की शुरुआत की विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। विभागों ने कक्षाओं की समय-सारिणी जारी करके अपनी-अपनी तैयारी की जानकारी भी दे दी है। कुलपति प्रो। पूनम टंडन ने सभी संकायों के अधिष्ठाताओं को अपने संकाय से संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक बुला कर समीक्षा करने के लिए कहा है। इसका उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र की सुचारू शुरुआत के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करना और शिक्षक की जिम्मेदारियों और शिक्षण कार्यों का आवंटन के साथ पाठ्यक्रम कार्यक्रम और समय सारिणी को अंतिम रूप देना है। नए छात्रों का स्वागत भी किया जाएगा। इसके साथ ही उनके लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने की भी विश्वविद्यालय की योजना है। उधर कुलसचिव ने कालेजों को भी नए सत्र की शानदार शुरुआत करने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है। यह बताया है कि 11 जुलाई से विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कालेजों में तीसरे, पांचवें, सातवें, नवें सेमेस्टर और परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं का सुचारु रूप से संचालन कराने को कहा है।
जल्द शुरू होगा हास्टल में कक्ष का आवंटन
सत्र शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही पुराने छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब जिन विद्यार्थियों का दह सीजीपीए या उससे अधिक होगा और रहन-सहन अच्छा होगा, उन्हें हॉस्टल आवंटन में वरीयता देने का निर्णय विश्वविद्यालय ने किया है।