गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले चरण में पुराने स्टूडेंट्स का रिन्यूवल किया जाएगा। इसके बाद नए छात्रों को भी हॉस्टल एलाट कर दिया जाएगा। इस बार फस्र्ट सेमेस्टर स्टूडेंट्स की काउंसलिंग 24 जुलाई तक पूरी करने के बाद 25 से 30 जुलाई के बीच उनका ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ओरिजिनल प्रमाण पत्रों का फिजिकल वेरीफिकेशन भी किया जाएगा। इसके बाद 25 जुलाई को क्लासेज भी शुरू हो जाएंगी। सेशन को समय पर पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सत्र 2023-24 का एकेडमिक कैलेंडर बनाकर शासन को भेज दिया है, इसका अप्रुवल मिलते ही कैलेंडर लागू कर दिया जाएगा।

11 नवंबर से होगी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं

डीडीयू के प्रस्तावित एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक नए सत्र में फस्र्ट सेमेस्टर की क्लासेज 2 नवंबर तक पूरी कर दी जाएंगी। वहीं, 10 नवंबर तक प्रैक्टिकल एग्जाम भी संपन्ना करा दिया जाएगा। इसके बाद 11 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 21 दिसंबर से 5 पांच जनवरी के बीच 15 दिवस का विंटर वेकेशन शुरू हो जाएगा। इसके बाद 10 जनवरी को पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं एक नवंबर से

यूनिवर्सिटी में थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर यानी ऑड सेमेस्टर की क्लासेज 11 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ओल्ड स्टूडेंट्स की क्लासेज 20 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्णय लिया है। 31 अक्टूबर तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी करने के बाद एक नवंबर से 10 नवंबर के बीच सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर के रिजल्ट भी फस्र्ट सेमेस्टर के साथ ही जारी कर दिए जाएंगे।

इवन सेमेस्टर की क्लासेस 6 जनवरी से शुरू होंगी

विंटर वेकेशन के बाद 6 जनवरी से यूनिवर्सिटी में इवन सेमेस्टर यानी सेकेंड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर की क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी। 20 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी करने के बाद 21 अप्रैल से 30 मई के बीच सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन कर 25 जून तक सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, एनुअल एग्जाम सिस्टम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की क्लासेज 31 मार्च तक पूरी करने के बाद 21 अप्रैल से परीक्षाओं की शुरूआत की जाएगी।

क्लासरूम एजुकेशन पर रहेगा फोकस

एकेडमिक कैलेंडर के बारे में बताते हुए वीसी प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि इस बार हमारा पूरा फोकस क्लासरूम एजुकेशन पर रहेगा। उन्होंने बताया कि हम लगातार नियमित क्लासेज के संचालन पर जोर देने के साथ पढाई, परीक्षा और परिणाम के प्लान पर काम कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटी में इस सेशन में मुख्य रूप से क्लासरूम एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है। हमारी योजना पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम को केंद्रित करते हुए स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने की है।

- प्रो। पूनम टंडन, वीसी डीडीयू