गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम के चीफ गेस्ट बीएचयू के पीआरओ डॉ। राजेश सिंह ने कहा कि मुझे पत्रकारिता पर गर्व है। इसी पत्रकारिता ने एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्याल का पीआरओ बनाया है। पत्रकारिता कोई नौकरी नहीं बल्कि वह एक मिशन है।
परिषद का गठन सराहनीय
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी यूनिवर्सिटी में पहली बार पत्रकारिता परिषद का गठन हुआ है, जो एक सराहनीय पहल है। हिंदी विभाग के आचार्य प्रो। अनिल राय ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन रहा हूं। आज के समय में पत्रकारिता बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है। मगर इसके साथ ही इस क्षेत्र संभावनाएं भी अपार हैं। एचओडी प्रो। दीपक प्रकाश त्यागी ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र बेहद ही चुनौतियों से भरा है। यह केवल रोजगार का अवसर ही नहीं प्रदान करता बल्कि सेवा का भी माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन डॉ। रामनरेश राम और आभार ज्ञापन डॉ। रजनीश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो। राजेश मल्ल, डॉ। अभिषेक शुक्ल, डॉ। अखिल मिश्र, डॉ। संदीप यादव, डॉ। नरेंद्र कुमार सहित सभी स्टूडेंट्स मौजूद रहे।