गोरखपुर (ब्यूरो)।उनकी हर समस्या का समाधान उन्हें घर बैठे ही मिल जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल साइंसेज की ओर से एक मोबाइल ऐप बनाने की तैयारी हो रही है। इसके जरिए उनको घर बैठे हर प्रॉब्लम का सॉल्युशन मिल जाएगा।
फसल की भेजनी होगी फोटो
किसानों को अपनी प्रॉब्लम के सॉल्युशन के लिए अपनी फसल की फोटो ऐप के माध्यम से भेजनी होगी। इसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल साइंसेज के एक्सपट्र्स इसका असेसमेंट करके उनको जरूरी टिप्स देंगे। इसमें किसान कहीं की भी फोटो भेज सकता है और इसके लिए उन्हें किसी तरह के पैसे भी नहीं चुकाने होंगे।
किसानों का हो रहा डाटा कलेक्शन
आईएएनएस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अलीमुल इस्लाम ने बताया कि ऐप को डेवलप करने के लिए गोरखपुर और आस-पास के किसानों का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से किसान अपनी फसल की फोटो भेज रहे हैं, जिसका असेसमेंट करके आईएएनएस के टीचर्स और एक्सपट्र्स उनको जरूरी सलाह दे रहे हैं।
किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास
आईएएनएस की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐप डेवलप करना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स लगातार गांवों में जाकर किसानों से बातचीत कर उन्हें अवेयर कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले स्टूडेंट्स ने पिपराइच के रूद्रपुर में चौपाल लगाकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया और फसलों की वैल्यु एडीशन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा स्टूडेंट्स का अलग-अलग ग्रुप अलग-अलग गांवों में जाकर वहां के किसानों के साथ रहे और उनकी फसलों की जानकारी ली।
किसानों की समस्या का घर बैठे निस्तारण करने के लिए मोबाइल ऐप बनाया जा रहा है। इसमें वे अपनी फसल का फोटो भेजकर जरूरी सलाह ले सकेंगे। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए इंस्टीट्यूट की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
- डॉ। गोविंद प्रताप राव, डायरेक्टर, आईएएनएस, डीडीयूजीयू