गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं प्लेसमेंट को और स्पीड देने के लिए अब यूनिवर्सिटी भी सीरियस है। इस कड़ी में यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए एनुअल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कैलेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सभी प्रोग्राम के लिए स्किल डेवलपमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव का शेड्यूल तय होगा, जिससे स्टूडेंट्स को पहले ही तैयारी का मौका मिल जाएगा और वह इस गोल्डन ऑपच्र्यूनिटी को ग्रैब कर सकेंगे। यह कैलेंडर मार्च से पहले जारी हो जाएगा। इससे मैनेजमेंट प्रोग्राम के अलावा, बीए, बीएससी, लॉ स्टूडेंट्स को भी जॉब का मौका मिलेगा।
बढ़ रहा एनुअल पैकेज
यूनिवर्सिटी में पहले स्टूडेंट्स को जॉब तो मिल जाती थी, लेकिन उनका पैकेज ऐसा नहीं होता था, जिसे वह लोगों को बता सकें। मगर अब नैक एक्रीडेशन के बाद जहां यूनिवर्सिटी का कद बढ़ा है, वहीं स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट की संख्या और उनका एनुअल पैकेज भी बढऩे लगा है। अब तक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का हायस्ट पैकेज 7.36 लाख रुपए है। फिलहाल जारो एजुकेशन प्रा। लि। ने स्टूडेंट्स को 8.48 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है, जिसमें पांच स्टूडेंट्स फाइनल राउंड में पहुंच चुके हैं। इस सेशन की बात करें तो अभी तक 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। वहीं, लगभग 20 स्टूडेेंट्स किसी न किसी कंपनी में प्लेसमेंट के आखिरी राउंड में हैं।
स्किल डेवलपमेंट पर दे रहे जोर
यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल की ओर से स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इसमें उनको कोर्स के अलावा उनके स्किल डेवलपमेंट और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी काम किया जाता है। प्लेसमेंट सेल के कोओर्डिनेटर डॉ। राजेश सिंह ने बताया कि बच्चों के पास टैलेंट होने के बावजूद वो अपनी कम्युनिकेशन स्किल की वजह से मात खा जाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए प्रेजेंटेशन प्रोग्राम, मॉक इंटरव्यू कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही अब कंपनी के सीईओ और एचआर को बुलाकर उनसे बच्चों का इंटेरैक्शन भी करवाने की तैयारी है, जिससे स्टूडेंट्स इंडस्ट्री की डिमांड के बारे जानकारी हासिल कर सकें।
इन कंपनियों ने किया कॉन्टैक्ट
वोडाफोन-आइडिया
टीसीएस
टाटा-एआईजी
लर्निंगरूट
जारो एजुकेशन
सैंमसंग
बर्जर पेंट्स
प्री ग्रेड
त्रिवेणी अलमीरा
प्रिज्म जॉन्सन
गीतांजली होमस्टेट
प्लेसमेंट पाकर अब करेंगी रिक्रूटमेंट
यूनिवर्सिटी में बीबीए थर्ड ईयर की स्टूडेंट आकांक्षा सिंह का कैंपस प्लेसमेंट सितंबर में हुआ था। अभी वह एक प्राइवेट कंपनी में एचआर रोल में हैं। इसके साथ ही वह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में प्लेसमेंट देने की योजना भी बना रही हैं। आकांक्षा ने बताया कि उनकी कंपनी बहुत ही जल्द बीबीए, एमबीए, बीकॉम और एमकॉम के स्टूडेंट्स का रिक्रूटमेंट करेगी।
नैक मूल्यांकन का रिजल्ट आने के बाद मेरा कैंपस प्लेसमेंट कोड यंग कंपनी में हुआ। इसमें मुझे 7.36 लाख रुपए का एनुअल पैकेज मिला है। एग्जाम खत्म होने के बाद ज्वाइन करेंगे।
आयुष विश्वकर्मा, बीबीए
प्री ग्रेड और होमीवाइज कंपनी में 4 लाख और 7.20 लाख रुपए का पैकेज ऑफर मिला है। एग्जाम्स के बाद प्री ग्रेड में ज्वाइन करेंगे।
नित्या राज श्रीवास्तव, बीबीए
नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद कंपनियां खुद प्लेसमेंट सेल से कॉन्टैक्ट कर रही हैं। जैसे-जैसे प्रचार बढ़ेगा वैसे-वैसे बच्चों का प्लेसमेंट बढ़ेगा। एनुअल कैलेंडर जारी होने के बाद एक पूरा सिस्टम डेवलप हो जाएगा, जिससे सभी प्रोग्राम के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बाद इंडस्ट्री में काम करने का मौका होगा।
- प्रो। राजेश सिंह, वीसी, डीडीयूजीयू