गोरखपुर (ब्यूरो)।यह तभी संभव हो सकता है जब देश के नागरिक विशेषकर युवा इस सोच के अनुरूप दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा और साख बढ़ाने में अपना योगदान करें। यह बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो। अजय सिंह ने गुरुवार को संवाद भवन में आयोजित जी-20 'विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रमÓ में अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहीं।
जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के कोऑर्डिनेटर प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में भारत की महत्वपूर्ण साख के पीछे 130 करोड़ नागरिको की सॉफ्ट पावर और भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और कूटनीतिक उपलब्धियां हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में मौजूद जी-20 अंबेस्डर और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के डॉ। अरविंद कुमार रावत ने जी-20 समूह, उसके कार्यक्रमों, कार्यपद्धति, विभिन्न कार्यक्षेत्रों और आयोजनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, डॉ। मनीष प्रताप सिंह, डॉ। रामवंत गुप्ता, डॉ। महेंद्र कुमार सिंह, डॉ। जितेंद्र कुमार, डॉ। पवन, डॉ। अलीमुल इस्लाम सहित टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।