गोरखपुर (ब्यूरो)।बुधवार को वीसी प्रो। राजेश सिंह ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में बताया कि एक महीने तक डिपार्टमेंट वाइज सेलिब्रेशन होगा। वहीं, नैक में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब हम लोग एनआईआरएफ की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए हमने अप्लाई कर दिया है। मैनेजमेंट और लॉ की रिपोर्ट भी सब्मिट कर दी गई है, बाकि रिपोर्ट 20 जनवरी तक सब्मिट कर दी जाएगी।

एजुकेशन हब बनेगा गोरखपुर

वीसी ने कहा, नैक ग्रेडिंग डीडीयूजीयू की एक लंबी छलांग है। धीरे-धीरे यह गोरखपुर को एक एजुकेशन हब की तरह तैयार होगा। इस उपलब्धि से नेशनल लेवल पर स्टूडेंट्स का अट्रैक्शन यूनिवर्सिटी की ओर बढ़ेगा। ए प्लस प्लस ग्रेड पर सेंट्रल गर्वमेंट की ओर से ग्रांट का प्रोविजन है। इसके तहत 50 करोड़ स्किल डेवलपमेंट और इंटरप्रेन्योरशिप के लिए मिलता है। इसके साथ ही और बहुत सारी व्यवस्था है जिसका हम लाभ उठा सकते है। यह क्वालिटी ऑफ एजुकेशन को बढ़ाएगा।

स्टूडेंट्स में बढ़ेगा कॉम्प्टीशन

नैक ए डबल प्लस ग्रेडिंग के बाद यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स में कॉम्प्टीशन बढ़ जाएगा। पहले 10 में से एक स्टूडेंट का एडमिशन होता था वहीं अब 15 मे से एक स्टूडेंट का एडमिशन हो पाएगा क्योंकि देश का हर स्टूडेंट नैक ए प्लस प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है। वीसी ने बताया कि एक इंस्टीट्यूट के बहुत सारे पैरामीटर्स होते हैं हमने एक पैरामीटर को पार किया है। अभी एनआईआरएफ रैंकिंग है और हायर एजुकेशन की रैंकिंग है।

फरवरी में शुरु हो जाएगा एडमिशन प्रोसेस

वीसी प्रो। राजेश सिंह ने बताया कि हम फरवरी में ही अपना एडमिशन प्रोसेस शुरु करने जा रहे हैं। स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उनका एडमिशन ए ++ ग्रेड यूनिवर्सिटी में हो। हमें उम्मीद है कि इस बार दूसरी स्टेट के बच्चे भी पढ़ेंगे, इसके लिए हम उनकी सीट भी बढ़ाने जा रहे हैं। जो हमें इंटरनेशनल और एनआईआरएफ रैंकिंग हासिल करने में मदद करेगा।