- शुरू हुए यूनिवर्सिटी एग्जाम, फ‌र्स्ट डे 69 रहे अब्सेंट

- बीए और बीकॉम के एग्जाम में नहीं मिली कोई शिकायत

GORAKHPUR : डीडीयू और डीडीयू से एफिलिएटेड कॉलेजेज में ट्यूज्डे से एनुअल एग्जाम्स शुरू हुए। पहले दिन टोटल क्70ख् स्टूडेंट्स में से म्9 अब्सेंट रहे। एग्जाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कहीं से किसी विवाद की सूचना नहीं मिली। यूनिवर्सिटी सेंटर पर फ‌र्स्ट मीटिंग में ख्88 परीक्षार्थियों में क्भ् परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं सेकेंड मीटिंग के एग्जाम में क्ब्क्ब् परीक्षार्थियों में भ्ब् परीक्षार्थियों ने एग्जाम नहीं दिया।

फ्9ख् कॉलेज बने हैं सेंटर

एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल सिंह ने बताया कि डीडीयू से एफिलिएटेड फ्9ख् कॉलेज को एग्जामिनेशन सेंटर बनाया गया है। ट्यूज्डे को फ‌र्स्ट मीटिंग में बीए इकोनॉमिक्स, बीए थर्ड इयर केमेस्ट्री, कंप्यूटर और इलेक्ट्रानिक्स के पेपर ऑर्गनाइज हुए। फ‌र्स्ट मीटिंग के केंद्राध्यक्ष प्रो। श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने बताया बीए इकोनॉमिक्स के पेपर में क्ब्8 में 7, बीए थर्ड इयर केमेस्ट्री के पेपर में क्क्8 में 8 अब्सेंट रहे। वहीं कंप्यूटर के क्9 और इलेक्ट्रानिक्स के तीनों स्टूडेंट्स प्रजेंट रहे। सेकेंड मीटिंग में हुए एग्जाम के केंद्राध्यक्ष प्रो। गोपीनाथ ने बताया कि सेकेंड मीटिंग में बीकॉम फ‌र्स्ट इयर का पहला पेपर एकाउंटेंसी था, वहीं एमकॉम फ‌र्स्ट इयर का ऑर्गेनाइज बिहेवियर रहा। उन्होंने बताया कि सेकेंड मीटिंग में कुल क्ब्म्8 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, इनमें से क्ब्क्ब् ने एग्जाम दिया और भ्ब् अब्सेंट रहे।

एक्टिव रहे फ्लाइंग स्क्वॉयड

वीसी प्रो। अशोक कुमार ने फ्लाइंग स्क्वॉयड और प्राक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स को निर्देशित किया है कि अगर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम और प्राक्टोरियल बोर्ड को पूरी तरह से एक्टिव रहने का निर्देश दिया है। गोरखपुर के सेंटर्स पर जहां लॉ डिपार्टमेंट के डीन प्रो। जितेंद्र तिवारी व प्रो। डीएन यादव होंगे, वहीं बाकी के सेंटर्स पर जिलेवार फ्लाइंग स्क्वॉयड नामिनेट किया गया है।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड की जगह-जगह तैनाती कर दी गई है। पहले दिन के एग्जाम में यूनिवर्सिटी सेंटर से म्9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

अखिलेश पाल, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयू