गोरखपुर (ब्यूरो।एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट की राह देख रहे हैं। मगर हकीकत यह है कि यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार भी यह नहीं जानते हैं कि वह रिजल्ट कब डिक्लेयर कर सकेंगे। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यूनिवर्सिटी के जवाब ही उनके कनफ्यूजन को और पुख्ता कर रहे हैं। पहले यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर रिजल्ट को लेकर कुछ और डिक्लेयरेशन कर रही है, वहीं जब उनसे आईजीआरएस या दूसरे जरिए से सवाल पूछे जा रहे हैं, तो उनके जवाब बदल जा रहे हैं।
19 अप्रैल को कुछ, बाद में कुछ
गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से 19 अप्रैल को एक नोटिस जारी कर कहा गया कि एमए थर्ड सेमेस्टर के कुछ रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इसको वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को नोटिस देखने के बाद राहत मिली, लेकिन जैसे ही उन्होंने वेबसाइट खंगालनी शुरू की तो उनकी यह खुशी कुछ ही पलों में काफूर हो गई। पॉलिटिकल साइंस का रिजल्ट डिक्लेयर होने की बात की गई, लेकिन वह वेबसाइट पर नहीं दिखा। ऐसा होने पर एक स्टूडेंट ने आईजीआरएस पर कंप्लेंट कर दी। इसके जवाब में यूनिवर्सिटी ने पॉलिटिकल साइंस का रिजल्ट अभी तैयार किए जाने की बात कही है। ऑनलाइन पूछे गए सवाल के जवाब में यूनिवर्सिटी को खुद के फैसले से ही पलटना पड़ गया।
2 मई को दिया जवाब
19 अप्रैल को परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी लेटर में कहा गया कि यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटेड कॉलेजों का एमए सोश्योलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, हिंदी और एजुकेशन के थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसको स्टूडेेंट्स वेबसाइट पर देख सकते हैं। 24 अप्रैल को एक स्टूडेंट ने आईजीआरएस पर कंप्लेंट कर दी। इसके जवाब में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 मई को एक लेटर लिखकर कहा कि एमए थर्ड सेमेस्टर पॉलिटिकल सांइस का रिजल्ट अभी तैयार किया जा रहा है और इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
अभी भी नहीं आया रिजल्ट
जनवरी में हुए एंड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट अभी तक यूनिवर्सिटी ने जारी नहीं किया है। इसके बावजूद 15 मई से इवेन सेमेस्टर के एग्जाम प्रस्तावित हैं। स्टूडेंट्स परेशान हैं कि सही से उनकी क्लास नहीं चली और न ही पिछले एग्जाम का रिजल्ट आया। अब अगला एग्जाम कैसे दें।
रिजल्ट न निकलने का मामला संज्ञान में आया है। एमए थर्ड सेमेस्टर के कुछ स्टूडेंट्स के इंटरनल माक्र्स त्रुटिवश अपलोड नहीं हुए थे। इसको दुरुस्त कराया जा रहा है, जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
राकेश कुमार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयूजीयू