गोरखपुर (ब्यूरो)।तीन दिन तक हुई नैक पियर टीम विजिट के दो दिन बाद ही ग्रेडिंग जारी कर दी गई। नैक में ए प्लस प्लस पाने वाली स्टेट की दूसरी यूनिवर्सिटी बन गई डीडीयूजीयू। इसके पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी को नैक में ए डबल प्लस ग्रेड मिला था।
देश की टॉप यूनिवर्सिटी बनी डीडीयूजीयू
नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के साथ ही गोरखपुर यूनिवर्सिटी देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी बन गई है। नैक में इसे 3.78 सीजीपीए मिला है। यह स्कोर जामिया मीलिया इस्लसमिया और जेएनयू से भी ज्यादा है। जामिया का स्कोर 3.61 है। वहीं, जेएनयू का स्कोर 3.77 है। लखनऊ यूनिवर्सिटी का सीजीपीए 3.55 है।


5 साल वैलिड रहेगा ग्रेड
यूनिवर्सिटी को मिला नैक ए प्लस प्लस ग्रेड अगले पांच साल तक के लिए वैलिड रहेगा। यह ग्रेड मिलने से स्टूडेंट्स के डिग्री की वैल्यू बढ़ जाएगी। स्टूडेंट्स को रिसर्च ग्रांट में भी काफी सुविधा मिलेगी। नैक की पियर टीम ने तीन दिनों तक यूनिवर्सिटी की तैयारियों का इंस्पेक्शन करने के बाद मंगलवार को ग्रेड जारी किया।
हर क्राइटेरिया में मिला 'ए डबल प्लस'
सात क्राइटीरिया में होने वाले नैक मूल्यांकन में यूनिवर्सिटी को हर क्राइटेरिया में ए डबल प्लस ग्रेड मिला है। इसमें पाठ्यक्रम के पहलू, अध्ययन-अध्यापन तथा मूल्यांकन, शोध, नवोन्मेष तथा विस्तार, मूलभूत सुविधाएं एवं अध्ययन के संसाधन, छात्र सहयोग तथा विकास, संचालन, नेतृत्व एवं प्रबंधन, संस्थानिक मूल्य और सर्वश्रेष्ठ परम्पराएं शामिल हैं।
जश्न में डूबा डीडीयूजीयू
ग्रेडिंग मिलने के बाद पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में खुशियों की लहर दौड़ गई। चारों ओर स्टूडेंट्स और टीचर्स ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। मेन गेट पर स्टूडेंट्स ढोल नगाड़े पर नाचते नजर आए। इस उपलब्धि को प्रो। अजय कुमार शुक्ला, प्रो। दीपक प्रकाश त्यागी, प्रो। अनुभूति दूबे, प्रो। सुषमा पांडेय, एबीवीपी, कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह व निर्भय सिंह और सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स ने सेलिब्रेट किया।
गर्वनर और सीएम ने दी बधाई
गोरखपुर यूनिवर्सिटी को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं। गवर्नर ने बधाई देते हुए कहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी को नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला, यह गर्व की बात है। यह उपलब्धि प्रदेश की बाकी यूनिवर्सिटीज के लिए भी प्रेरणादायी है। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी परिवार को प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
ऐतिहासिक उपलब्धि गोरखपुराइट्स के नाम
ग्रेड जारी होने के बाद शाम को दीक्षा भवन में वीसी प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में बधाई समारोह ऑर्गनाइज हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हम लोग गोरखपुर के निवासियों को समर्पित करते हैं। यह मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दिन में से एक है। आपके प्यार से मैं बहुत भावविभोर हूं। इस उपलब्धि से सबकी उम्मीदें बढ़ गई है। किस तरीके से इसे बनाए रखा जाए, इसको और संवारा जाए। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। हमने साबित कर दिया है कि यह जरूरी नहीं आप दिल्ली, कोलकाता, मुंबई के आसपास हों तभी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमने देश को दिखाया है कि गोरखपुर में भी रहकर इस उपलब्धि को प्राप्त किया जा सकता है। यह उपलब्धि कुलाधिपति के मार्गदर्शन, सीएम योगी के आशीर्वाद और सभी शिक्षकों अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों की मेहनत एवं प्रयासों से प्राप्त हुआ है।