- शहर के कुछ रास्तों पर साइकिल ले जाने पर पाबंदी

- भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से लगी रोक

GORAKHPUR: त्योहारों के लिए अगले तीन दिनों तक शहर का ट्रैफिक बदला रहेगा। 31 अक्टूबर से लेकर 2 नंबर तक शहर के कुछ रास्तों में साइकिल चलाने पर पाबंदी रहेगी। किसी भी हाल में बड़े वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। छोटे वाहनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के लिए अलग-अलग वाहन चलेंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि भीड़ वाले इलाकों में वाहनों के संचलन से लोगों को परेशानी हो सकती है। इसलिए वैकल्पिक रास्तों से सभी वाहनों को डायवर्ट करके चलाया जाएगा। इस दौरान एबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस सहित इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों के संचलन का इंतजाम रहेगा।

इस तरह से होगा वाहनों का आवागमन

- सहजनवां से नौसढ़ की ओर आने वाले सभी भारी वाहन जो महराजगंज, सोनौली की ओर जाने वाले हैं, उन्हें कालेसर बाघागाड़ा, फोरलेन, सोनबरसा, पिपराइच होकर रवाना किया जाएगा। उधर से ही वाहन वापस आ सकेंगे।

- बड़हलगंज की ओर से सोनौली जाने वाले सभी भारी वाहन बाघागाड़ा, फोरलेन, सोनबरसा, पिपराइच से होकर आवागमन करेंगे।

- ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर देवरिया बाईपास तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

- पैडलेगंज और मोहद्दीपुर ओवरब्रिज की ओर जाने वाले वाहन कूड़ाघाट की ओर नहीं जा सकेंगे।

- टीपी नगर चौराहे से बेतियाहाता की ओर जाने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पैडलेगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- खजांची रोड से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पादरी बाजार की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- बरगदवां की ओर से आने वाले वाले भारी वाहनों को रोका जाएगा। हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-धर्मशाला बाजार और काली मंदिर की ओर जाने वाले हल्के वाहन ट्रैफिक तिराहे से कार्मल रोड, रेलवे रोडवेज, सीएस चौराहा की ओर जाएंगे।

-सीएस चौराहे की ओर जाने वाले हल्के वाहनों रेलवे स्टेशन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उनको कार्मल रोड से मोड़ दिया जाएगा।

- बिछिया रोड व पैडलेगंज से आने वाले हल्के वाहनों को रोक कर उसी रोड पर पार्किंग कराई जाएगी।

- हावर्ट बंधा से साहबगंज मंडी की ओर वाहनों को रोका जाएगा। टीपी नगर होते हुए देवरिया बाईपास रोड पर वाहनों को डायवर्ट करके चलाया जाएगा।

-कुशीनगर और देवरिया की ओर आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कूड़ाघाट तिराहा से खोराबार-देवरिया बाईपास रोड की चलाया जाएगा।

यहां साइकिल चलाने पर रहेगी रोक

मूर्ति विसर्जन के दौरान घोष कंपनी से नखास, रेती चौक, अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक, नार्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेयहाता, बरफखाना, हांसूपुर, हुमायूंपुर, रेलवे क्रासिंग से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर, अग्रसेन तिराहा, बक्शीपुर, विजय चौक, अलीनगर, चरनलाल चौक, दुर्गाबाड़ी, गंगेज होटल, फलमंडी चौराहा से राजघाट पुल, जटाशंकर तिराहा से अलीनगर, मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारुफ वाले मार्ग पर किसी तरह के वाहन नहीं चल सकेंगे। एडी तिराहा से गांधी गली रोड पर पूरी तरह से ट्रैफिक वनवे रहेगा।

वर्जन

त्योहारों पर भीड़भाड़, प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए ट्रैफिक रूट बदल दिए गए हैं। 31 अक्टूबर 1 और 2 नंबर को शहर में ट्रैफिक पूरी तरह से बदला रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

डॉ। श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक