गोलघर और भालोटियां मार्केट के लिए बनी पार्किंग
चालान कटने पर उठ रहे व्हीकल, बढ़ रही परेशानी
लॉकडाउन में दुकान खुलने पर सामान खरीदने बाजार निकले तो अपने व्हीकल को सही जगह पर खड़ी करें। वरना नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने पर चालान कट जाएगा। ऑनलाइन चालान कटा तो ठीक, यदि ट्रैफिक डिपार्टमेंट में चल रही क्रेन से गाड़ी उठाकर यार्ड में चली गई तो मुसीबत दोगुनी झेलनी होगी। चालान के साथ-साथ क्रेन की फीस भी जमा करानी पड़ेगी। लॉकडाउन में जहां-तहां वाहन खड़ी कर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई सख्त कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जहां मार्केट में जा रहे हैं। वहां के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़ी करें।
पांच सौ रुपए जुर्माना, तीन सौ क्रेन की फीस
लॉकडाउन के दौरान कई तरह की दुकानें खुलने से पब्लिक की भीड़ बढ़ गई है। घर से मार्केट आ रहे लोग जहां-तहां अपने वाहनों को खड़ा कर बाजार कर रहे हैं। इससे सड़कों पर काफी भीड़ हो जा रही है। कुछ दिन पूर्व सड़कों पर वाहन देखकर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाराजगी जताई। इसके बाद से थानों और पुलिस चौकियों की पुलिस एक्शन में आ गई है। इसलिए रोजाना लोगों के वाहनों का चालान कट रहा है। पुलिस का कहना है कि नो पार्किंग में ऑनलाइन चालान की फीस पांच सौ रुपए है। जबकि ट्रैफिक यार्ड में तीन सौ रुपए का जुर्माना लगता है।
शहर में निकले तो बरतें सावधानी
- गोलघर, भालोटियां सहित अन्य जगहों पर लाउडस्पीकर के लिए गाड़ी खड़ी करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
- गोलघर मार्केट में जाएं तो अपनी फोर व्हीलर और टू व्हीलर को बलदेव प्लाजा की पार्किंग में खड़ी करें।
- भालोटिया मार्केट में जाएं तो टाउनहाल ग्राउंड में फ्री पार्किंग की व्यवस्था है। वहां पर अपने वाहनों को खड़ा करें।
- सड़क पर जहां-तहां गाड़ी होने जाम लगता है। इसलिए इधर-उधर वाहन पाए जाने पर चालान कटना संभव है।
- सड़क किनारे वाहन लगाने के बजाय पार्किंग वाली जगहों पर ही गाड़ी खड़ी जिससे लोगों को असुविधा न हो।
- निर्धारित जगह पर व्हीकल खड़ी होने से चोरी का खतरा नहीं रहेगा। होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह होगा फायदा
- सड़क पर जाम नहीं लगेगा। किसी तरह की भीड़ नहीं होगी।
- पार्किंग में वाहन खड़ा होने से चोरी का कोई खतरा नहीं रहेगा।
- पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी निगरानी करते हैं।
- वाहन सुरक्षित होने से निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकते हैं। इससे कोई टेंशन नहीं रहेगी।
- पुलिस के चालान की कार्रवाई का खतरा नहीं होगा। गाड़ी उठने से बचेगी। बेवजह परेशान नहीं होंगे।
हाल के दिनों में हुई कार्रवाई
13 मई 2020: एमवी एक्ट में कुल 1036 व्हीकल का चालान, पांच वाहन सीज, 64200 रुपए का जुर्माना वसूल
12 मई 2020: 828 व्हीकल का चालान, दो वाहन सीज, कुल 154400 रुपए का शमन शुल्क
11 मई 2020: 618 व्हीकल का चालान, एक वाहन सीज, 95800 रुपए का जुर्माना वसूल
10 मई 2020: 468 व्हीकल का चालान, 138300 रुपए का शमन शुल्क वसूला एक वाहन को सीज किया।
भालोटियां और गोलघर में पार्किंग की सुविधा बनाई गई है। गोलघर के बलदेव प्लाजा में काफी जगह है। जबकि दवा कारोबारियों के लिए टाउनहाल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें।
रवि राय, इंस्पेक्टर कैंट