गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले के कैंपियरगंज, खजनी और सरदार नगर ब्लॉक का इस उपलब्धि में अहम योगदान है और यह तीनों ब्लॉक टॉप परफॉर्मिंग ब्लॉक हैं। डीएम विजय किरण आनंद द्वारा समय-समय पर प्रत्येक कार्यक्रम की समीक्षा और मार्गदर्शन के कारण यह रैकिंग प्राप्त हुई है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कोविड की प्रतिकूल परिस्थिति में इस प्रकार का प्रदर्शन किया है। यह रैकिंग 20 दिसंबर से 21 जनवरी तक के डाटा पर आधारित है।

टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन

सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ। नंद कुमार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में टीम ने सितंबर 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया और जिले को पहला स्थान मिला था। इससे पहले फरवरी 2021 में भी अच्छे संकेतकों के कारण गोरखपुर को पहला स्थान प्राप्त हुआ था। सभी संकेतकों में सुधार के लिए आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की अहम भूमिका है। आशा कार्यकर्ता समुदाय से लाभार्थियों को प्रेरित कर चिकित्सा इकाइयों तक लाती हैं। गोरखपुर की यह रैकिंग अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, नवजात स्वास्थ्य और पोषण संबंधित गतिविधियों की गुणवत्ता बरकरार रखी जाए।

इन संकेतकों पर होती है रैंकिंग

- गर्भवती पंजीकरण

- गृह आधारित नवजात देखभाल

- गर्भवती जांच

- टीबी नोटिफिकेशनन समेत 15 संकेतकों पर अच्छा कार्य करने के लिए यह रैकिंग की जाती है।

- रैकिंग में स्टिल बर्थ रेशियो

- पेंटावैलेट

- बीसीजी रेशियो

- हिमोग्लोबिन जांच

- आशा भुगतान

- परिवार नियोजन

रैकिंग

गोरखपुर - 1

महाराजगंज - 2

अमेथी - 3

हापुड़ - 4

मथुरा - 5

मुजफ्फनगर - 6

मिर्जापुर - 7

बाराबंकी - 8

सितापुर - 9

झांसी - 10

बागपत - 11

फिरोजाबाद - 12

राय बरेली - 13

हरदोई - 15

गोंडा - 16

प्रतापगढ़ - 17

देवरिया - 18

प्रयागराज - 19

पीलीभीत - 20