- एमेच्योर थियेटर ग्रुप ने पेश किया नाटक

GORAKHPUR: गोरखपुर थिएटर एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एमेच्योर थिएटर ग्रुप ने नाटक रिश्ते का मंचन किया। लेखक चंदन सेन के बांग्ला मूल के नाटक दायबद्धो का अनुवाद और संपादन मीरा सिकदार ने किया। आसिफ जहीर म्हात्रे के निर्देशन में रिश्ते ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

ट्रक ड्राइवर निभाता है रिश्ते

रिश्तों के विश्वास और अविश्वास पर आधारित नाटक की कहानी एक डॉक्टर के परिवार से शुरू होती है। खुद को संभ्रात बताने वाला डॉक्टर अपनी पत्‍‌नी पर इतना जुल्म करता है कि वह घर छोड़ने को मजबूर हो जाती है। दूधमुंहे बच्चे संग घर से निकली महिला सुसाइड करने पहुंच जाती है लेकिन मां और बेटी की जान एक ट्रक ड्राइवर बचा लेता है। 18 साल बाद बेटी बड़ी होती तो समाज के लोग उसके बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं। लोग ट्रक ड्राइवर और डॉक्टर की पत्‍‌नी, बेटी के बीच रिश्ते का मर्म नहीं समझ पाते हैं। उनको शायद नहीं पता होता कि कुछ रिश्ते इंसानियत के भी होते हैं।

झकझोर दिया मन

सीता की भूमिका में मीरा सिकदार, बच्ची झीनुक की भूमिका में नौरीन ने शानदार अभिनय किया। जीवन की भूमिका में शशिशेखर ने नाटक की गंभीरता को तोड़कर गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। बतौर ट्रक ड्राइवर आसिफ जहीर ने भी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अन्य कलाकारों में मुकेश प्रधान, मनोज श्रीवास्तव, बदरे आलम का अभिनय सराहनीय रहा। कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, साहित्यकार देवेंद्र आर्य और फिल्मकार प्रदीप सुविज्ञ ने किया।