- प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं शिक्षा से मुलाकात के बाद नगर विधायक ने किया दावा
GORAKHPUR: दो हफ्ते में गन्ना शोध संस्थान की जमीन एम्स के नाम हो जाएगी। कैबिनेट के इस फैसले के बाद प्रदेश सरकार केंद्र से निर्माण कार्य शुरू करने के बाबत अनुरोध करेगी। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक एवं नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल की मानें तो प्रदेश की प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा अनिता भटनागर जैन ने उन्हें यह आश्वासन दिया है।
शासन की मंशा पर उठ रहे सवाल
नगर विधायक ने बताया कि उन्होंने प्रमुख सचिव को जानकारी दी कि शिलान्यास के चार माह बाद भी एम्स के लिए प्रस्तावित गन्ना शोध संस्थान की जमीन स्थानांतरित किए जाने से लोगों में भ्रम एवं आक्रोश है। जिसके बाद प्रमुख सचिव ने बताया कि शुरू में गन्ना विभाग चाहता था कि उसे बदले में शोध संस्थान के लिए कहीं और भूमि आवंटित की जाए। इसी नाते इसमें देरी हुई। अब मुख्य सचिव राहुल भटनागर जो गन्ना विभाग का भी काम देखते हैं ने निर्णय लिया है कि फिलहाल बिना देर किए गन्ना शोध संस्थान की भूमि चिकित्सा विभाग को स्थानांतरित कर दी जाए। इसके लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराना होगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। दो हफ्ते में यह हो जाएगा।