>GORAKHPUR: गोरखपुर रेलवे स्टेशन को माड्यूलर करने का काम शुरु हो गया है। रेल मंत्री की घोषणा के बाद आने वाले बजट में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर इसे डेवलप किया जाएगा। इससे पहले जीएम राजीव मिश्र ने भी इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का दर्जा हासिल करने वाले रेलवे स्टेशन पर दूसरी एंट्री भी होनी चाहिए। इसका प्रस्ताव भी काफी पहले रेल मंत्रालय भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति भी मिल गई। अब प्लेटफॉर्म नंबर 9 के धर्मशाला की तरफ सेकेंड एंट्री के बाद अब प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर थर्ड एंट्री बनाने का काम भी शुरु कर दिया गया है।
कैब-वे से अलग होगा पार्सल घर
प्लेटफॉर्म नंबर एक के कैबवे की ओर नए पार्सल घर का निर्माण शुरू हो गया है। यहां भी पार्सल घर से लेकर कैब-वे को नए मॉडल की तर्ज पर विस्तार किया जा रहा है। इससे पैसेंजर्स सुविधा के साथ लगेज बुकिंग में भी काफी आसानी हा जाएगी। इसमें कैब-वे के पास ही पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वेटिंग रूम भी भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही शेड से लेकर स्टील बेंच आदि लगाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही यहां 8 यूटीएस काउंटर भी खोले जाएंगे।
डीआरएम ने किया इंस्पेक्शन
डीआरएम आलोक सिंह ने गुरुवार को निर्माण कार्यो का जायजा लिया। बुधवार को रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्शन के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1, 5 और 6 पर चल रहे कार्य को देखा। वहीं 9 नंबर पर चल रहे उत्तरी गेट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पीके सिंह, एरिया मैनेजर जेपी सिंह और विशेष कार्याधिकारी एसके भारती आदि मौजूद रहे।