- ओपेन स्टेट इंविटेशन हॉकी टूर्नामेंट
GORAKHPUR : मेजबान गोरखपुर ने स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को हरा कर जीत से शानदार आगाज किया। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय उप्र के निर्देश पर ओपेन स्टेट इंविटेशन हॉकी टूर्नामेंट फ्राइडे से स्टार्ट हुआ। ख्फ् मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सभी हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ एनई रेलवे की टीम ने पार्टिसिपेट किया है। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले गए। उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल, लखनऊ और मऊ के बीच खेला गया। जिसमें मऊ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्-0 से मैच जीत लिया। उद्घाटन चीफ गेस्ट डॉ। एससी कौशिक ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया।
सडेन डेथ में जीता बस्ती
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दूसरा मैच करमपुर एकेडमी, गाजीपुर और बस्ती के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीम निर्धारित समय में दो-दो गोल कर बराबरी पर रही। इससे पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। जिसमें एक बार फिर दोनों टीम तीन-तीन गोल से बराबरी पर रही। मैच का रिजल्ट डिसाइड करने के लिए रेफरी ने सडेन डेथ का फैसला लिया जिसमें बस्ती ने गाजीपुर को क्-0 से हरा दिया। इस तरह बस्ती ने मैच म्-भ् से जीत लिया। दिन का लास्ट मैच मेजबान गोरखपुर और स्पोर्ट्स हॉस्टल, वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान गोरखपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्-क् से मैच जीत लिया। टीम की ओर से 7वें मिनट में मो। हामिद, ख्7वें मिनट में कमलेश, फ्0वें मिनट में फैज सरवर ने गोल कर फ्-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद वाराणसी की ओर से सौैरभ ने गोल कर स्कोर फ्-क् कर दिया, मगर लास्ट मूमेंट पर कमलेश ने अपना दूसरा गोल कर टीम को ब्-क् से जीत दिला दी। इस मौके पर आरएसओ अश्विनी कुमार सिंह, इंडियन रेसलिंग टीम के कोच चन्द्रविजय सिंह, दिलीप, अकरम, मो। नुरूल, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।