GORAKHPUR: नोट बंद होने के दूसरे दिन भी आरटीओ ऑफिस का काम पूरी तरह प्रभावित रहा। गुरुवार को भी चेंज पैसे नहीं होने से यहां आने वाली पब्लिक को लौटना पड़ा। गौरतलब है कि अन्य दिनों में आरटीओ में विभिन्न कामों के जरिए रोजाना करीब 20 से 25 लाख रुपए की अर्निग होती है। लेकिन बुधवार को आरटीओ में जहां महज 56 हजार रुपए आए, वहीं गुरुवार को भी यह आकड़ा लाख को पार नहीं कर पाया।
आज रात 12 बजे तक खुलेगा आरटीओ, लेंगे बड़े नोट
अगर आप भी चेंज पैसा नहीं होने की वजह से आरटीओ ऑफिस का दो दिनों से चक्कर काट रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। शुक्रवार को आरटीओ ऑफिस सुबह 10 बजे तक रात 12 बजे तक खुला रहेगा और सभी पब्लिक के सभी काम भी रात 12 बजे तक होते रहेंगे। इतना ही नहीं आरटीओ एम अंसारी के मुताबिक इस दौरान 500 व हजार के नोट भी लिए जाएंगे। इससे दो दिनों से चक्कर काट रही पब्लिक को काफी हद तक राहत मिल जाएगी। आरटीओ ने बताया कि दरअसल फुटकर नोटों की कमी से दो दिनों से आरटीओ का काम काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार को देर रात तक काम करके दो दिनों के पेंडिंग काम निपटा दिए जाएंगे।
रोडवेज पर भी होती रही किचकिच
वहीं रोडवेज बस स्टेशन पर भी चेंज पैसा नहीं होने की वजह से पूरे दिन पैसेंजर्स व कंडक्टर्स के बीच किचकिच होती रही। सफर के लिए आए पैसेंजर्स को चेंज नहीं होने की वजह से टिकट लेने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।