- एक ही ऑल्टो कार नंबर पर जारी कर दिया दो लोगों को आरसी
- दोनों गाड़ी मालिक पुलिस के सामने आरसी पेश कर कार पर जता रहे हक
- जांच में जुटी पुलिस, आरटीओ कर्मचारियों पर होगा एफआईआर
GORAKHPUR: अपने कारनामों का लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाला आरटीओ एक बार फिर चर्चा में है। वजह है एक ही कार नंबर का दो अलग-अलग मालिकों को आरसी थमाने का। यानी, एक ही गाड़ी के दो मालिक बना दिए गए हैं। आरटीओ की इस कारस्तानी के कारण विवाद पैदा हो गया है। दोनों मालिक अपना-अपना आरसी पेपर लेकर राजघाट पुलिस को कार पर मालिकाना हक जता रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट है कि आखिर कार वास्तव में ि1कसकी है।
साले-बहनोइर् में विवाद
सिटी के राजघाट एरिया स्थित घंटाघर के चौधरी गली निवासी राजेश कुमार वर्मा और संतोष कुमार वर्मा रिश्ते में साले-बहनोई हैं। बीते दिनों दोनों के बीच एक ऑल्टो कार नंबर यूपी 53 एस 2874 को लेकर विवाद शुरू हो गया। वैसे कार अभी संतोष के पास है, लेकिन राजेश इस कार को अपना बता रहे हैं। बीते दिनों इसे लेकर राजेश ने राजघाट पुलिस को तहरीर दी। आरसी पेपर भी उनके नाम से ही है। जब इस मामले का संज्ञान लेते हुए राजघाट पुलिस ने संतोष को बुलाया तो उन्होंने भी पुलिस के सामने इसी कार की आरसी पेश कर दी, जिसका गाड़ी नंबर सहित इंजन व चेचिस नंबर और पता सबकुछ एक है। सिर्फ इसमें गाड़ी मालिक का नाम संतोष कुमार वर्मा है। जाहिर है कि इनमें से कोई एक कागज फर्जी है। लेकिन दोनों का दावा है कि वे ही असली मालिक हैं। पुलिस पशोपेश में पड़ गई है।
आरटीओ से मांगा जवाब
राजघाट पुलिस ने बीते 15 अगस्त को ही पत्र लिखकर आरटीओ से जवाब मांगा। लेकिन करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरटीओ की ओर से मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर शनिवार को एक बार फिर राजघाट पुलिस ने रिमाइंडर लेटर भेजकर आरटीओ को अल्टीमेटम दिया है कि अगर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो इसमें आरटीओ कर्मचारियों की संलिप्तता मानकर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ में राजेश का नाम
आरटीओ के रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह गाड़ी राजेश कुमार वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। जब एनआईसी की ओर से जारी किए गए नंबर 7738299899 पर वाहन स्पेस गाड़ी नंबर लिखकर एसएमएस किया गया तो इसमें कार राजेश के नाम से रजिस्टर्ड शो हो रही है। इससे लग रहा है कि संतोष कुमार वर्मा के नाम इसी गाड़ी नंबर का फर्जी आरसी पेपर तैयार किया गया है। अब इस मामले में राजघाट पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
वर्जन
इस मामले में आरटीओ को दो बार पत्र भेजकर जवाब मांगा गया है। अगर तीन दिन के अंदर आरटीओ की ओर से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो आरटीओ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- गोपाल त्रिपाठी, इंस्पेक्टर राजघाट
फिलहाल यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। सोमवार को आरटीओ ऑफिस खुलने पर उक्त गाड़ी नंबर का रिकार्ड चेक कराया जाएगा। इसमें या तो कोई गलती हुई होगी या फिर किसी एक ने गाड़ी का फर्जी पेपर तैयार कराया है।
आरएस पाल, एआरटीओ प्रशासन