- लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए चलेंगी नई बसें

- लोहिया बस सेवा में के लिए बेड़े में शामिल होंगी और 15 नई बसें

GORAKHPUR: गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और आसपास के जिलों का सफर अब और आसान हो जाएगा। हाल में शुरू हुई रैपिड लाइन सेवा में रोडवेज प्रबंधन ने गोरखपुर को छह और बसें दी हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों को जोड़ने वाली लोहिया बस सेवा में 15 और बसें शामिल हो रही हैं। रैपिड लाइन सेवा में 6 और बसें मिलने से इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और सोनौली का सफर आसान होने के साथ-साथ अब सुखद भी होगा। गौरतलब है कि दो अगस्त से शुरू हुई इस सेवा में फिलहाल 11 बसें इन रूटों पर चल रही हैं। यह बसें तेज रफ्तार से तो चलती ही हैं, साथ ही बीच के किसी भी अन्य स्टेशन पर नहीं रुकती। सुबह आठ बजे रवाना होकर शाम चार बजे वापस गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर देती हैं।

इन रुटों पर चलेंगी रैपिड लाइन

गोरखपुर-वाराणसी

गोरखपुर-इलाहाबाद

गोरखपुर-सोनौली

गोरखपुर-लखनऊ

गोरखपुर-कानपुर

गोरखपुर-गाजीपुर

ग्रामीणों को मिलेगा लोहिया का फायदा

लोहिया बस सेवा में 15 अतिरिक्त बसें शामिल होने से जिले की तहसीलों जैसे कैम्पियरगंज, बांसगांव, गोला, पिपराइच, चौरीचौरा, सहजनवा क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। दरअसल इन बसों में सामान्य बसों की अपेक्षा 25 फीसदी कम किराया लगता है।

-----

रोडवेज के बेड़े में 6 रैपिड लाइन और 15 लोहिया बस सेवा की बसें शामिल होंगी। जल्द इन नई बसों को सेवा में लगा दिया जाएगा।

एसके राय- आरएम, रोडवेज