गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद गोरखपुर जंक्शन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ ही स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो गोरखपुर जंक्शन पर जाएंगे। इसके पहले 1973 में बाराबंकी-समस्तीपुर रूट के आमान परिवर्तन की आधारशिला रखने इंदिरा गांधी गोरखपुर आई थीं, जिसके 50 वर्ष बाद अब मोदी पुनर्विकास की आधारशिला रख पूर्वोत्तर रेलवे के विकास की गति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

लुभा रही खूबसूरती

FlowerPots on Dividers

पीएम के स्वागत में शहर पूरी तरह से सज चुका है। एयरपोर्ट से लेकर पीएम के कार्यक्रम स्थल वाले रूट पर दिनरात काम चलता रहा। रूट पर दीवारों की खूबसूरती लुभाने लगी है। वहीं फुटपाथ भी संवर गए हैं। नगर निगम की ओर से जगह-जगह लगाए गए गमले हरियाली का सुखद अहसास करा रहे हैं। एयरफोर्स परिसर, जीआरडी, एम्स, अंडरपास, व्ही पार्क, यूनिवर्सिटी हॉस्टल सहित अन्य दीवारों पर सुदर पेंटिंग बनाई गई है।

कलाकार पेश करेेंगे लोक नृत्य

Azamgarh's Famous Dhobia Dance

जिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा, उसे दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। साथ ही पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह बनाए गए मंच पर कलाकारों की ओर से लोक नृत्य प्रदर्शित किया जा रहा है। रेलवे जीएम ऑफिस के पास फरुआही, टाउन हॉल पर मयूर डांस, इंदिरा बाल विहार पर आजमगढ़ का प्रसिद्ध धोबिया डांस तो वहीं काली मंदिर पर गोरखपुर के कलाकार लोक नृत्य कर रहे हैं।