- 29 जनवरी को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सजेगा बाइकॉथन सीजन-8 का मंच
- शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन का दौर, फ्री मिलेगी किट और
GORAKHPUR (3 Jan): बाइकॉथन के इंतजार में बेकरार गोरखपुराइट्स, अपने दिलों की धड़कनों को थाम लीजिए। जीहां, मुकर्रर हो चुकी है बाइकॉथन सीजन-8 की तारीख और साथ ही मुकर्रर हो चुका है मस्ती का महामेला। 29 जनवरी को आपके जाने-पहचाने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में जुटेंगे साइकिल के अनगिनत दीवाने। तो फिर देर किस बात की, फटाफट रजिस्ट्रेशन करवाइए और जुट जाइए तैयारी में। चमका डालिए अपनी साइकिल और जमा लीजिए दोस्तों की टोली, क्योंकि बाइकॉथन के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है शुरू।
मिलेंगे गिफ्ट्स शानदार
बाइकॉथन सीजन-8 के लिए रजिस्ट्रेशन कराते ही आपको मिलेगी फ्री किट। इसमें शामिल है एक अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप। इसके साथ ही रैली के बाद स्टेडियम में सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट का भी है जबर्दस्त इंतजाम। बाइकॉथन में भाग लेने वालों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। वहीं अगर आप किस्मत वाले हुए तो लकी ड्रॉ में आपको मिल सकते हैं दिलकश उपहार।
हमारे स्पांसर्स हैं
टाइटल स्पांसर - स्टार फ्यूचर ग्रुप
पावर्ड बाई - स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज
इन एसोसिएशन विद - अशोक मसाले, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्वाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, विनय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य
हाईलाइट्स
बाइकॉथन डेट - 29 जनवरी 2017
फ्लैग ऑफ - 8 बजे
वेन्यू - रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए संपर्क करें
8765530141, 8423215823
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहां कराएं
www.inextlive.com/bikeathon
Registration Fees - 100
यहां करवाइए रजिस्ट्रेशन
-आई नेक्स्ट ऑफिस, दैनिक जागरण 23 सिविल लाइंस गोरखपुर
-स्टूडेंट कॉर्नर, सिनेमा रोड
-संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौक
-सिंह साइकिल स्टोर, कूड़ाघाट देवरिया बाइपास रोड
-ज्योति स्टेशनर, आवास विकास कॉलोनी, शाहपुर चौक
-डायमंड, द लेडीज शॉप, नीना थापा मार्केट एयरफोर्स
-अर्जुन बुक स्टॉल, दाउदपुर क्रॉसिंग, बेतियाहाता
-शाहिद पत्रिका कॉर्नर, निकट गोरखनाथ पुलिस स्टेशन
-विकास बुक स्टेशनर एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक, निकट शिवम लॉन बैजो रोड
-सरस्वती सदन, पीएसी कैंप बिछिया
-साहनी स्पोर्ट्स, मोहद्दीपुर, निकट ओवर ब्रिज