- आईआरसीटीसी की टीम ने गोरखपुर जंक्शन का लिया जायजा
- स्टेशन के इंस्पेक्शन के साथ टीम ने रेल अधिकारियों से की चर्चा
- 100 कमरों के होटल के साथ अन्य सुविधाओं से भी लैस होगा स्टेशन
GORAKHPUR: गोरखपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जंक्शन पर बने तीनों फुट ओवरब्रिज आपस में जोड़े जाएंगे। साथ ही बाहर पानी टंकी के पास 100 कमरों का होटल बनाया जाएगा। जंक्शन को विकसित करने के लिए गुरुवार को गोरखपुर आई आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे फार कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) टीम ने प्लेटफार्मो और सर्कुलेटिंग एरिया का सर्वे किया।
हाई क्लास हाेगी सुविधा
अधिकारियों से चर्चा के दौरान आईआरसीटीसी के डीजीएम नीलेश कुमार ने कहा कि जंक्शन पर हाई क्लास पैसेंजर सुविधाओं के साथ इस कदर सुसच्जित करना है कि गोरखपुर जंक्शन वर्ल्ड क्लास स्टेशनों में शामिल हो जाए। कुमार ने बताया कि कि प्लेटफार्मो की सुंदरता का विशेष ख्याल रखा जाएगा। पैसेंजर्स के लिए शॉपिंग काम्प्लेक्स, मॉल, फूड प्लाजा, आईआरसीटी होटल तो बनेंगे ही साथ आनलाइन टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सर्कुलेटिंग एरिया का किया सर्वे
आईआरसीटीसी की टीम ने प्लेटफामोर्ें के साथ ही जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया का सर्वे किया। बाहर खाली जगहों क्या बनना है इसके आधार पर अधिकारियों से चर्चा हुई। टीम ने पार्किंग और अच्छा बनाने पर जोर दिया। गोरखपुर के आईडब्ल्यू ने जंक्शन समेत पूरे सर्कुलेटिंग एरिया का मैप उपलब्ध कराया। टीम का कहना है कि वह मैप के आधार पर विकसित होने के बाद दिखने वाले जंक्शन को ले-आउट तैयार करेगी।
एक फर्म करेगी इंवेस्मेंट
आईआरसीटीसी की टीम ने सर्वे के बाद एक फर्म से इसे विकसित करने के लिए इन्वेस्मेंट की भी चर्चा की। फर्म ने कुछ समूहों के साथ ही काम करने पर सहमति भी जताई और कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव उपलब्ध कराएं ताकि उस पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
यह होगी सुविधाएं
-100 कमरों का आईआरसीटीसी होटल
-तीनों एफओबी को आपस में जोड़ना
-फूड प्लाजा
-फूड कोर्ट
-शॉपिंग मॉल
-शॉपिंग काम्प्लेक्स
-जंक्शन का सुंदरीकरण
-आन लाइन टैक्सी बुकिंग सुविधा