- रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस से जीआरपी ने किया गिरफ्तार

- 20 हजार नगद सहित दर्जनों चोरी के मोबाइल व सिमकार्ड बरामद

GORAKHPUR: ट्रेनों में चोरी, लूटपाट व जहरखुरानी करने वाले तीन शातिर जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। जीआरपी ने यह दावा किया है कि पकड़े गए तीनों शातिर ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक पैसेंजर्स से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। जीआरपी ने इन शातिरों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन, 20 हजार रुपए नकद व करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सिम कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

दर्जनों घटनाओं का हुआ खुलासा

जीआरपी इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी अपने हमराही फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर गश्त पर थे। तभी प्लेटफॉर्म नंबर एक के पार्सल ऑफिस की ओर तीन संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर तीनों शातिरों को धर दबोचा। तीनों के पास से पुलिस ने भारी संख्या में मोबाइल फोन, सिमकार्ड व 20 हजार रुपए नगद बरामद किया। सभी मोबाइल चोरी के हैं। तीनों की पहचान बिहार के बेतिया के थाना शिकारपुर निवासी रियाज मियां, गोरखपुर जिले के गोरखनाथ चकसा हुसैन निवासी इस्तफाक हुसैन और चौरीचौरा निवासी राकेश मुज के रुप में हुई है। तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों में पैसेंजर्स से चोरी, लूटपाट व जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।