- पैसेंजर्स व लगेज की सघन चेकिंग करा रही आरपीएफ

- लंबी दूरी का रेल टिकट कराने वालों की भी कुंडली हो रही तैयार

GORAKHPUR: काला धन वालों पर अब रेलवे ने भी नकेल कसने की तैयारी कर ली है। चाहे रेल टिकट के जरिए काले धन को बदलने की कोशिश हो या फिर ट्रेन के जरिए एक शहर से दूसरे शहर पैसे भेजना, अब ऐसा कुछ भी नहीं हो सकेगा। इसे लेकर रेलवे की विजलेंस टीम से लेकर आरपीएफ को पूरी तरह अ‌र्ल्ट कर दिया गया है।

चप्पे-चप्पे पर नजर

बता दें, दो दिन पहले दानापुर आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ से अधिक काला धन बरामद किया है। इसके बाद गोरखपुर सहित सभी रेलवे स्टेशंस पर विजलेंस व आरपीएफ की अलग-अलग टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। ये टीमें जंक्शन से लेकर पासर्ल व ट्रेन की हर एक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही आरपीएफ को सख्त निर्देश मिला है कि बिना लगेज चेकिंग के कोई भी पैसेंजर जंक्शन के अंदर दाखिल नहीं होना चाहिए।

रेल टिकट पर ऑनलाइन नजर

इतना ही नहीं, काले धन को सफेद करने के लिए लंबी दूरी के महंगे रेल टिकट बुक करा चुके लोग भी अब नहीं बचेंगे। इन लोगों पर रेलवे ऑनलाइन नजर रख रहा है और इनका डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है। वैसे रेलवे बोर्ड ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि 10 हजार से अधिक के टिकट कैंसिल कराने के लिए टीडीआर भरना होगा। इसके बाद टिकट वापसी की रकम सीधा अकाउंट में जाएगी। साथ ही 15 हजार से अधिक के टिकट कराने पर पैनकार्ड भी देना अनिवार्य कर दिया गया है।

वर्जन

काले धन पर नकेल कसने के लिए रेलवे पूरी तरह सजग है। रेल टिकट से लेकर रेलवे के जरिए कैश इधर से उधर करने वालों की जांच कराई जा रही है। ऐसा कोई भी मामला सामने आया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे

आरपीएफ को पैसेंजर्स की चेकिंग का सख्त निर्देश दिया गया है। रेल टिकट कराने वालों की पूरी जानकारी रखी जा रही है। कैंसिलेशन के टाइम अगर दूसरा व्यक्ति टिकट कैंसिल कराते पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

- राजाराम, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, एनई रेलवे