-शहर के थानों को 19 तो ग्रामीण एरिया में 28, रिजर्व में रहेंगी दो गाडि़यां
- घटना की सूचना के बाद तत्काल मिलेगी सुविधा
GORAKHPUR: अपराध नियंत्रण के लिए शासन स्तर पर डॉयल 100 की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए पुलिस लाइंस में गाडि़यां आ चुकी हैं। सीएम की हरी झंडी के फौरन बाद सिटी और ग्रामीण एरियाज में पब्लिक को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
फोर्स रहेगी मुस्तैद
एसएसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डॉयल 100 सुविधा के लिए सभी गाडि़यां आ चुकी हैं। सिटी के थानों को 19, ग्रामीण इलाके के लिए 28 और दो गाडि़यां रिजर्व रखी जाएंगी। साथ ही बड़े थानों पर तीन, मिडिल पर दो और छोटे दायरे वाले थानों पर एक गाड़ी मुस्तैद रहेगी। इसमें एक ड्राइवर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की ड्यूटी रहेगी। ड्राइवर को छोड़कर बाकी पुलिस कर्मी पिस्टल से लैस होंगे। उन्होंने बताया कि इन गाडि़यों का कनेक्शन सीधे लखनऊ कंट्रोल रूम से होगा। 100 नंबर डायल करते ही लोकेशन के सबसे करीब मौजूद गाड़ी फौरन मौके पर पहुंच जाएगी।
एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस
कोई घटना होती है तो 100 नंबर पर कॉल करते ही पुलिस पहुंच जाएगी। पहले 100 नंबर पर कॉल करने पर अपाची दस्ता ही घटना स्थल पर पहुंचता था लेकिन अब फोर व्हीलर के साथ तीन पुलिस कर्मी भी पहुंचेंगे। इतना ही नहीं इसमें थाना क्षेत्र नहीं बटा रहेगा। किसी भी थाने की 100 डॉयल गाड़ी सूचना के बाद मौके पर पहुंच जाएगी। इसमें पब्लिक को सिर्फ लोकेशन बतानी होगी। जल्द ही यह सुविधा पब्लिक को मिलनी शुरू हो लाएगी।