- झंगहा एरिया के दुबौली चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने चलाई लाठी
- घायल की मौत के बाद भी पुलिस ने मुकदमे में नहीं बढ़ाई धारा तो आक्रोशित हो गए लोग
GORAKHPUR: मारपीट में घायल अधेड़ की मौत के बाद जिस पुलिस ने मुकदमे में धारा नहीं बढ़ाई, वही पुलिस रोड जाम होने पर लाठी भांजने पहुंच गई। केस में धारा नहीं बढ़ाए जाने पर पब्लिक ने सोमवार की सुबह झंगहा के दुबौली चौराहे पर प्रदर्शन किया। मांग पूरी होने तक रोड से नहीं हटने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस ने बल प्रयोग से हटा दिया। डेढ़ घंटे बाद जाम खत्म हो गया लेकिन मुकदमे में धारा तब भी नहीं जुटी। पुलिस का कहना है कि लोग मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं। विवेचना में धारा बढ़ा दी जाएगी।
मारपीट में घायल की मौत
झंगहा एरिया के रसूलपुर नंबर दो, नेकवार चौहान टोला निवासी खूबलाल और उत्तम निषाद के बीच भूमि का विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी। 16 नवंबर की रात में दोनों पक्षों के बीच मारपीट में 45 वर्षीय जगदीश घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। 27 नवंबर की रात जगदीश की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उनकी डेड बॉडी गांव पहुंची तो लोगों में आक्रोश बढ़ गया।
धारा बढ़ाने की खातिर लगाया जाम
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे खूबलाल के परिजनों संग सैकड़ों लोग दुबौली चौराहे पर पहुंच गए। लोगों ने खूबलाल की डेड बॉडी रखकर नई बाजार से इटौवा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। चौराहे पर जाम लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। एसओ राजेश मिश्रा ने लोगों को बताया कि मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी लेकिन परिजन और गांव के लोग जिद पर अड़े रहे। लोगों के उग्र होने की जानकारी मिलने पर सीओ राजेश भारती, चौरी चौरा के इंस्पेक्टर यादवेंद्र पाल पहुंचे। बात न बनने पर लाठी भांजकर पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। फोर्स लगाकर गोर्रा नदी के इटौवा घाट पर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करवा दिया।
वर्जन
इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। विवेचना में धारा बढ़ा दी जाएगी। कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे थे। उनको समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
राजेश मिश्र, एसओ झंगहा