- एक से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान
- प्रदेश भर में एक साथ पुलिस करेगी कार्रवाई
GORAKHPUR: सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भारी पड़ सकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त रवैया अपनाने में मूड में है। डीजीपी के निर्देश पर एक अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। दो दिन की छुट्टियों की वजह से पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सकी। लेकिन सोमवार से सड़कों पर इसका असर आने लगेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान के बहाने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इन मामलों में होगा चालान
- बाइक चलाते समय हेलमेट ना पहनने
- गलत साइड से वाहन लेकर चलने, गलत जगह पर वाहन पार्किंग
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन पेपर के वाहन लेकर चलने पर
- मानक के अनुसार नंबर प्लेट ना होने, बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने
- वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने, सिग्नल तोड़ने पर कार्रवाई
- बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने
- फोर व्हीलर में ड्राइवर और अगली सीट पर बैठे व्यक्ति के सीट बेल्ट न बांधने पर
- किसी तरह का नशा करके गाड़ी चलाने पर कार्रवाई
बॉक्स
निकली हेलमेट सम्मान यात्रा
शहर के लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट सम्मान अभियान के तहत हेलमेट सम्मान यात्रा निकाली गई। रविवार को गांधी-शास्त्री जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुराइट्स ने इसमें बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। मेयर डॉ। सत्या पांडेय भी हेलमेट पहनकर यात्रा में शामिल हुईं। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेलमेट सभी को पहनना चाहिए। हेलमेट सम्मान यात्रा के संयोजक वेद प्रकाश पाठक ने कहा कि लोग हेलमेट के महत्व को समझें, इसलिए ये आयोजन किया गया। इस मौके पर ''हेलमेट का सम्मान, जीवन का सम्मान'' व ''रेस्पेक्ट हेलमेट, रेस्पेक्ट लाइफ'' जैसे नारे भी लगाए गए। यात्रा गांधी प्रतिमा से शुरू होकर गोलघर, काली मंदिर, चेतना तिराहा से शास्त्री चौराहे पर समाप्त हुई।
वर्जन
अभियान की शुरुआत कर दी गई है। रोजाना चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है। कोशिश है कि लोगों के भीतर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को लेकर जागरुकता फैले।
- डॉ। श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक