छात्र नेता हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ
करीबियों से नहीं मिल पा रहा पुलिस को सुराग
GORAKHPUR: कैंट एरिया के सिविल लाइंस में छात्र नेता की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नाकाम है। पुलिस की अलग-अलग टीमें करीबियों से पूछताछ कर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों की तलाश चल रही है। जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, छात्रनेता की हत्या के पीछे एक पार्षद की भूमिका को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
परिचितों ने मारी थी गोली
कैंट एरिया के सिविल लाइंस निवासी छात्र नेता सौरभ पांडेय की पांच फरवरी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारोपियों की पहचान विक्की यादव, सुनील यादव और वैभव सिंह के रूप में हुई। इस मामले में सौरभ के भाई ने विक्की सहित चार के खिलाफ भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। एक हफ्ते से पुलिस नामजद बदमाशों की तलाश में जुटी है। सटीक सुराग हाथ न आने से पुलिस अभियुक्तों तक नहीं पहुंच पा रही।
अलग- अलग टीम कर रही तलाश
छात्रनेता की हत्या के मामले में परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन कर अविलंब अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। डीजीपी कार्यालय से मामले की मानीटरिंग होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई। घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए टीम बनाकर पुलिस तलाश में लगी है। आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ कर चुकी है। एक हफ्ते बाद कोई सुराग न मिलने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
वर्जन
कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में लगी है। जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट