फोटो सहित

- गोरखपुर पुलिस की सर्विलांस सेल ने 11 लोगों के गायब मोबाइल को किया बरामद

GORAKHPUR: आम तौर पर मोबाइल गुम होने पर लोग पुलिस कंप्लेन नहीं करते। करते हैं तो यह उम्मीद कम ही रखते हैं कि अब उनका मोबाइल उन्हें मिल पाएगा। पुलिस भी ऐसे मामलों में रुचि नहीं दिखाती। लेकिन, गोरखपुर पुलिस की सर्विलांस सेल ने सराहनीय काम करते हुए 11 लोगों के गायब मोबाइल को बरामद कर लिया। रविवार को पुलिस लाइन में एसएसपी रामलाल वर्मा ने लोगों के मोबाइल उनको दिए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। खुश होकर लोगों ने कहा कि पुलिस चाहे तो सूई भी खोज ले, यह तो मोबाइल है।

रोज गुम होते हैं दर्जनों मोबाइल

सिटी में लाखों लोग रोज मार्केट व अन्य काम से इधर-उधर भागते रहते हैं। इस दौरान रोज दर्जनों लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं। महंगे मोबाइल के खो जाने के कारण उन्हें नया मोबाइल लेने में फिर से पैसे अरेंज करने होते हैं जिसमें कि काफी मुश्किल होती है। वहीं आजकल स्मार्ट फोन में उनके तमाम सोशल एकाउंट्स होते हैं, जिनके मिसयूज का भी डर होता है। इसके बाद भी सभी लोग पुलिस कंप्लेन नहीं करते। वहीं कुछ पुलिस कंप्लेन कर भूल जाते हैं। उन्हें मोबाइल मिलने की उम्मीद कम ही होती है लेकिन रविवार को पुलिस 11 लोगों को उनके मोबाइल बरामद कराकर, खुद के प्रति भरोसा बढ़ा दिया।

एसएसपी को दिया था अप्लीकेशन

कुछ लोगों ने गुम मोबाइल बरामद कराने के लिए एसएसपी को एप्लीकेशन दिया था। एसएसपी ने सर्विलांस टीम को इसके लिए लगाया। करीब एक पखवारे से काम कर रहे सर्विलांस सेल में तैनात कांस्टेबल सुभाष सिंह ने 11 लोगों के मोबाइल बरामद कर लिए। मोबाइल मिलने पर पुलिस ने सभी पीडि़तों को सूचना दी और पुलिस लाइन में उनके मोबाइल उन्हें दे दिए।

इनके गुम मोबाइल मिले

शाहपुर एरिया के भेडि़यागढ़, विष्णुपुरम कॉलोनी निवासी शक्तिनाथ वर्मा, राजघाट के महेवा ट्रांसपोर्ट नंगर मोहल्ले के शिव कुमार सिंह, गोरखनाथ के मिर्जापुर पचपेड़वा निवासी मधुर श्रीवास्तव, माया बाजार के सेन बाबू हाता निवासी जितेंद्र कुमार, चिलुआताल के अमवा गांव के राजीव कुमार, इलाहीबाग चौराहा निवासी हेम नारायण, भगवानपुर गांव के धर्मेद्र चौहान, करीम नगर के धर्मेद्र यादव और पोखरभिंडा निवासी विजय यादव आदि।