- रायगंज में दो ट्रक पटाखों संग एक अरेस्ट

- तीसरे दिन पुलिस संग मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद

GORAKHPUR: शहर की पॉश कॉलोनियां पटाखों से पटी हैं। रविवार शाम राजघाट एरिया के रायगंज में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने दो गोदामों पर छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घंटों चली कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रक माल जब्त किया। एक पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार करपुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इसके पहले दो जगहों पर पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए जा चुके हैं।

सपा नेता के नाम जताया धौंस

रायगंज दक्षिणी मोहल्ले में पटाखे का अवैध गोदाम बनाने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। घंटाघर रोड पर गोदाम की सही जानकारी मिलने पर स्वाट प्रभारी धर्मेद्र सिंह टीम लेकर गोदाम पर पहुंचे। गोदाम के बाहर सपा नेता के नाम से बोर्ड लगा था। गेट पर मिले युवक ने पुलिस टीम को अर्दब में लेने का प्रयास किया। उसे नजरअंदाज कर पुलिस भीतर चली गई। मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर कमरे पटाखों से भरे थे।

पुलिस के सामने हुआ फरार

पुलिस कार्रवाई शुरू की तो मौका देखकर गोदाम मालिक समीउल्लाह फरार हो गया। उसके बेटे अब्दुल खालिद उर्फ राजू को पुलिस ने पकड़ लिया। गोदाम से पुलिस ने करीब एक ट्रकं पटाखे बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने कुछ दूर स्थित रिजवान के गोदाम में छापेमारी की। रिजवान के गोदाम से करीब डेढ़ ट्रक माल बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि रिजवान और समीउल्लाह भाई हैं। दोनों अलग-अलग बिजनेस करते हैं। जांच में सामने आया कि दोनों गोदामों में चाइना के पटाखे भी मिले हैं।

फुटकर कारोबारी ने दिया सुराग

पुलिस की कार्रवाई में जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही। सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस ने कार्रवाई पूरी की। पुलिस को पटाखों के बारे में फुटकर कारोबारियों से जानकारी मिल रही है। एक फुटकर कारोबारी ने कई गोदामों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। सूचना को अपने स्तर से पुष्ट करने के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिवाली तक अभियान जारी रहेगा।

वर्जन

रायगंज में अवैध पटाखों का गोदाम होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम लेकर कार्रवाई की गई। अभी कुछ अन्य जगहों पर पटाखों का गोदाम बनाया गया है।

धर्मेद्र सिंह, स्वाट प्रभारी, क्राइम ब्रांच