- एसपी सिटी ने रवाना की जागरुकता रैली
- शहर के सीओ, एसओ की गाडि़यां रहीं मौजूद
GORAKHPUR: प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना यूपी 100 को लेकर शहर में मंगलवार को प्रचार-प्रसार शुरू हुआ। लोगों को जागरूक करने के लिए डीडीयूजीयू गेट से रैली निकाली गई। एसपी सिटी हेमराज मीणा की अगुवाई में निकली रैली पूरे शहर में दो घंटे घूमी। रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों ने पब्लिक को अपने स्लोगन शहर हो या देहात, दिन हो या रात, यूपी 100 है सबके साथ के जरिए लोगों को जानकारी दी।
सीओ और थानेदार हुए शामिल
प्रदेश में यूपी 100 नंबर से नई सर्विस शुरू होने जा रही है। लखनऊ में बने सेंट्रल कंट्रोल रूम से प्रदेश के हर जिले जुड़ जाएंगे। पुलिस को सौ नंबर पर दी जाने वाली सूचना पहले लखनऊ पहुंचेगी। फिर वहां से संबंधित जिले, थाना और घटनास्थल पर स्पेशल पुलिस वैन पहुंचेगी। इसके लिए अलग से पुलिस टीम तैयार करके हर जिले के लिए वाहन दिए गए हैं। जीपीएस से लैस वाहनों में घटनास्थल की ट्रैकिंग की सुविधा होगी। सूचना मिलने के पांच से 10 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। इसकी शुरूआत 19 नंवबर से की जाएगी। इसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है। मंगलवार को एसपी सिटी ने रैली निकलवाई। इस दौरान सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र, सीओ कोतवाली अशोक पांडेय और सीओ गोरखनाथ सहित शहर के सभी थानेदार शामिल हुए।
वर्जन
यूपी 100 नंबर की सेवा जल्द शुरू कर दी जाएगी। इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। ताकि लोगों को जानकारी हो सके। क्राइम कंट्रोल में इसकी अहम भूमिका होगी।
- हेमराज मीणा, एसपी सिटी