- कई वारदातों में शामिल होने कासंदेह

- सिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई थीं घटनाएं

GORAKHPUR: सिटी के विभिन्न इलाकों में लूट करके पुलिस की नींद उड़ाने वाले बदमाशों पर शिकंजा कस लिया गया है। पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया है। उनसे लूट का माल खरीदने वाले ज्वैलर भी शिकंजे में आ गए हैं। पूछताछ के सहारे पुलिस कई घटनाओं का खुलासा करने की कोशिश में लगी है।

गोली चलाकर करते हैं लूट

सिटी में तीन बदमाशों का नया गैंग एक्टिव है। गैंग के मेंबर्स ने कैंट, गोरखनाथ और शाहपुर एरिया में ज्यादातर वारदातें की हैं। हाल के दिनों में बदमाशों ने लूट के लिए कई लोगों को टारगेट किया। नकदी और ज्वेलरी देने में आनाकानी करने पर गोली दाग दी। गोरखनाथ एरिया में गोरखनाथ पुल के पास मनी एक्सचेंजर की हत्या से लोग दहल गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ पुराने बदमाशों के इशारे पर नए लोग वारदात कर रहे हैं। 20 से 30 साल के उम्र के बदमाश एक साथ बाइक से चलते हैं। वारदात के बाद भागने के दौरान उनमें से एक व्यक्ति कहीं न कहीं उतर जाता है। सुराग मिलने पर पुलिस उनके पीछे लग गई। हालांकि बदमाशों ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस को चुनौती देने की पूरी कोशिश की थी।

बदमाशों संग ज्वेलर भी जाएंगे जेल

बदमाशों से लूट का माल खरीदने वाले ज्वेलर भी पकड़े गए हैं। कम दाम पर लूट का माल खरीदकर ज्वेलर गला देते हैं। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस कई बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। बदमाशों को अलग- अलग थानों पर रखकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस किसी बदमाश के पकड़े जाने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि शाहपुर के राप्ती नगर में ज्वेलर को गोली मारकर लूट की वारदात सहित करीब आधा दर्जन मामले खुलने की उम्मीद जगी है।

हाल में हुई वारदातें

-9 नवंबर को गोरखनाथ एरिया के विकास नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रानिक कारोबारी से लूट।

-6 नंवबर गोरखनाथ एरिया के बरगदवां में रिटायर रेलवे कर्मचारी से 30 हजार की लूट

-26 अक्टूबर बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा में केला व्यापारी से 10 हजार की लूट

-14 अक्टूबर गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास मनी एक्सचेंजर पर गोली चलाकर लूट की कोशिश

सिटी एरिया में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई थी। बदमाशों के अरेस्ट होने पर जानकारी दी जाएगी। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

-हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी