- ताला तोड़कर ले गए नकदी, सामान

- खोराबार, गुलरिहा में हुई चोरी की वारदातें

GORAKHPUR: जिले में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। बुधवार रात चोरों ने खोराबार, गुलरिहा एरिया सहित कई जगहों पर चोरियां की। खोराबार एरिया के फलमंडी में पुलिस चौकी के पास ही दुकान का ताला तोड़ दिया। गुलरिहा के भटहट कस्बे में चोरों ने पुलिस गश्त को एक बार फिर मुंह चिढ़ाया। वारदातों की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस चौकी के पास तोड़ा ताला

खोराबार एरिया के महेवा मंडी स्थित मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल सहित कई सामान गायब कर दिया। इलाहीबाग निवासी दीपक गुप्ता की महेवा मंडी के पास दीपक रिचार्ज नाम से शॉप है। बुधवार शाम वह दुकान बंद करचले गए। गुरुवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देखा। भीतर जाने पर मालूम हुआ कि चोरों ने पूरी दुकान खंगाल ली है। ढाई हजार रुपए नकद, लैपटॉप और मोबाइल सहित करीब एक लाख माल चोर ले गए हैं। पुलिस चौकी के पास चोरी होने से मंडी के व्यापारियों में दहशत फैल गई है।

ताला तोड़कर समेट ले गए सामान

ंगुलरिहा एरिया के भटहट कस्बे में बुधवार रात चोरों ने साइकिल की दुकान से डेढ़ हजार रुपए नकद, 14 हजार रुपए के टायर-ट्यूब, चेन सहित कई सामान गायब कर दिया। गुरुवार सुबह ताला टूटने की जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। कस्बे में पटेल स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने दुकान है। पनियरा एरिया के रजौड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह बुधवार की शाम दुकान में ताला बंद कर चले गए। रात में चोरों ने ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया। कस्बे के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी हो चुकी है।