- पीपीगंज एरिया दो लोगों के हत्या की दी सूचना
- पीआरवी का हाल जानने शहर में निकले एसएसपी
GORAKHPUR: यूपी 100 की सेवा का दुरुपयोग करना महंगा पड़ सकता है। यूपी 100 को गलत सूचना देकर हलकान करने का पहला मामला बुधवार को दर्ज हुआ। झूठी सूचना देने के मामले में एसएसपी ने सूचना देने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया। हालांकि मुकदमा दर्ज कराने की खिलाफत भी शुरू हो गई है।
लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान अफरा-तफरी में सूचना दी गई थी। क्योंकि कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बुधवार को शहर में चल रहे पीआरवी का निरीक्षण कर एसएसपी ने कमियों को दूर करने के ि1नर्देश दिए।
मारपीट में गोली चलने की सूचना
मंगलवार रात पीपीगंज एरिया के तुर्कवलिया, सिगहा में बरात आई थी। तभी बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट में कई लोगों के घायल होने पर गांव के अनूप ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि गांव में बरात आई थी। गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई। गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो मारपीट की बात सामने आई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने को कहा। यूपी 100 को दी गई सूचना को गलत पाते हुए पुलिस ने अनूप के खिलाफ पीपीगंज थाना में गलत सूचना देने, पुलिस को परेशान करने सहित कई धाराओं में केस दजर्1 कर लिया।
पुलिस कर्मचारियों से पूछी परेशानी
यूपी 100 की गाडि़यों के समय से न पहुंचने पर अफसर काफी संजीदा है। बुधवार को एसएसपी रामलाल वर्मा ने मोहद्दीपुर में पीआरवी का निरीक्षण किया। प्रभारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे रानीडीहा निवासी अब्दुल रहमान ने भूमि विवाद में पट्टीदारों पेड़ काटने की सूचना दी। सूचना मिलने के पांच मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। इसके अलावा एसएसपी ने बेलीपार थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के लिए कहा। एसएसपी ने कहा कि यूपी 100 को गलत सूचना देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।