- संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से होगी निगरानी
- एसएसपी ने किया ट्रायल, दिए जरूरी निर्देश
GORAKHPUR: त्योहारों में निकलने वाले जुलूस की ड्रोन कैमरों से पुलिस निगरानी करेगी। गुरुवार को शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन कैमरों का एक्सपेरीमेंट कराया। बक्शीपुर चौराहे पर कैमरे चलाकर एसएसपी ने खुद हवाई निगरानी की। इस दौरान छतों पर ईट-पत्थर जमा देख एसएसपी बिफर गए। बड़ी लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने सीओ कोतवाली को फटकार लगाई। छतों पर रखे ईट-पत्थर तत्काल हटाने का निदर्1ेश दिया।
संवेदनशील इलाकों में होगी कड़ी निगहबानी
दशहरा और मोर्हरम एक साथ पड़ने से पुलिस अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गया है। शहर में दो समुदायों के बीच बवाल की आशंका को लेकर अफसर सतर्कता बरत रहे हैं। इसलिए हर जगह पीस कमेटी मीटिंग कर जरूरी हिदायत देते हुए शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील पुलिस कर रही है। शहर के संवदेशनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। त्योहार पर निकलने वाले जुलूसों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की तैयारी गुरुवार को पूरी की गई। कोतवाली एरिया के बक्शीपुर चौराहे पर एसएसपी ने खुद ड्रोन कैमरा चलाया। ड्रोन ने उड़ान भरी तो लोगों की छतों पर ईट-पत्थर देखकर एसएसपी का माथा ठनक गया। लापरवाही सामने आने पर उन्होंने सीओ कोतवाली को कड़े शब्दों में तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। किसी तरह का विवाद होने पर लोग छतों से पुलिस पर पथराव करने लगते हैं। ऐसे में उपद्रवियों पर कार्रवाई में समस्या आती है।
गैंगेस्टर से मारेंगे बवाल का रावण
त्योहारों में विवादों को रोकने के लिए पुलिस सख्ती करने के मूड में है। इसलिए बवाल करने वालों पर पुलिस गुंडा और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि किसी तरह का उन्माद फैलाने, राष्ट्र की संपति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके लिए गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल चल रही है। 10 साल के पुराने मामलों को खंगालकर बवाल फैलाने में शामिल रहे लोगों की डिटेल जुटाई जा रही है। जिले में करीब एक हजार ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है। इस वजह से मामले सुलझने के बजाय बिगड़ जाते हैं। पूर्व में ऐसे मामलों में शामिल रहे चर्चित चेहरों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। ऐसे लोगों को नोटिस देकर पुलिस पाबंद करने लगी है।